उत्तर प्रदेशगाज़ियाबाद

मसूरी थाना क्षेत्र में नोएडा से बदमाश के घर आ रही पुलिस टीम के साथ मारपीट 

रोडरेज में चार पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा 

दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल 

दोनो घायलों को कराया हॉस्पिटल में भर्ती

पुलिस टीम की पिस्टल भी छीनी 

पिस्टल की पुलिस ने बरामद

नोएडा और गाजियाबाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद 

आरोपियों को किया गया चिन्हित 

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में उस समय हड़कंप मच गया । जब नोएडा कमिश्नरेट के सेक्टर 63 थाने से मसोता गांव में नोएडा पुलिस की टीम एक बदमाश के घर मोबाइल लोकेशन पर आ रही थी ।इसी बीच मसौता बम्बे के पास सामने से आ रही पूर्व प्रधान सतीस के पुत्र की एक अल्टो गाड़ी और पुलिस की क्रेटा के बीच गाड़ी को हटाने को लेकर मामूली रूप से हॉट टॉक हो गया। हॉट टॉक इतना हुआ कि मामला मारपीट में बदल गया । इसी बीच मसोता गांव के यूवको द्वारा पुलिस टीम पर लाठी डंडे से जमकर वार कर दिया । जिसमें नोएडा पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार और हेड कांस्टेबल वरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह चारों पुलिस कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इसी बीच ग्रामीणों द्वारा पुलिस की क्रेटा गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और नोएडा पुलिस के उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपियो की तलाश में जुटे रहे। जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर कपिल कुमार का आरोप है कि मसूरी थाना क्षेत्र के मसोता गांव में नोएडा कमिश्नरेट कि सेक्टर 63 पुलिस की टीम मसोता में एक बदमाश को मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रेस करने के लिए आई थी। इसी बीच जैसे ही मसौता बम्बे के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक अल्टो गाड़ी सामने आ गई दोनों गाड़ियों को लेकर पीछे करने को लेकर हॉट टॉक हो गई । अल्टो गाड़ी में मसोता के पूर्व प्रधान सतीश के पुत्र अंकित चौहान, मुले कुमार, रिंकू और विशाल मौजूद थे। वहीं नोएडा पुलिस की क्रेटा गाड़ी में कांस्टेबल वरुण कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, कांस्टेबल कपिल कुमार और कांस्टेबल वरुण कुमार मौजूद थे। चारों में हॉट टॉक हो गई और हॉट टॉक इतनी बढ़ी की मसौता के चारों युवकों द्वारा पुलिस टीम के साथ मारपीट कर दी और इसी बीच काफी तादाद में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी। युवकों और ग्रामीण की पिटाई में सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार और कांस्टेबल वरुण कुमार घायल हो गए। इस दौरान नोएडा पुलिस द्वारा मौके से भाग कर अपनी जान बचाई गई और अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। साथ ही मसूरी पुलिस को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मियों की क्रेटा गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई है। हालांकि दोनों घायल पुलिस कर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस के उच्च अधिकारी और गाजियाबाद पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह आरोपियों की तलाश में जुटे रहे। नोएडा कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी पवन गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। पुलिस कर्मचारियों ने रोडवेर में ग्रामीण और कार सवारों द्वारा पीटने की जानकारी दी गई और पुलिस टीम से पिस्टल भी छीनने का मामला बताया है। लिहाजा पिस्टल बरामद हो गई है। फिलहाल इस मामले में चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया है। एसीपी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा की सेक्टर 63 पुलिस की टीम मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में तफ्तीश के लिए आई थी। इसी बीच एक आल्टो सवार चार युवकों द्वारा नोएडा पुलिस के चार पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई है । जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हैं। वही उनसे पिस्टल भी छिनने का मामला सामने आया है। फिलहाल पिस्टल बरामद हो गई है। सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर चार नामजद और 40 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आल्टो गाड़ी में सवार चार युवकों के नाम मुले चौहान, अंकित कुमार, विशाल कुमार और रिंकू बताया गया है। अन्य अज्ञात भी इस मारपीट के मामले में सामने आ रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button