उत्तर प्रदेश

महामाया बालिका इंटर कॉलेज नोएडा में जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

  • डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में 31 दिसंबर 2023 तक चल रहा है द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा।
  • द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत महामाया बालिका इंटर कॉलेज नोएडा में जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन।
  • महामाया बालिका इंटर कॉलेज नोएडा के छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों एवं संकेतों की दी गई जानकारी।

गौतमबुद्धनगर / जनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति संवेदीकृत करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में 15 से 31 दिसंबर 2023 तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत महामाया बालिका इंटर कॉलेज, नोएडा में परिवहन विभाग, गौतम बुद्ध नगर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉक्टर उदित नारायण पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों तथा संकेतों की जानकारी दी और उनका सदैव पालन करने के लिए भी जागरूक किया। इसके अलावा छात्राओं को अपने परिजनों, सगे संबंधियों को भी यातायात के नियमों तथा संकेतों का पालन करने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने बताया कि कैसे हम यातायात संबंधी नियमों तथा संकेतों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को प्रभावी रूप से कम कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान परिवहन अधिकारी डॉ उदित नारायण पाण्डेय ने देश भर में यातायात नियमों का पालन प्रभावी ढंग से न करने पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की तरफ भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को यातायात संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। छात्राओं से बातचीत करते हुए उन्होंने यातायात संबंधी सभी संकेतों तथा चिन्हों के बारे में भी विस्तार से बताया।
इस दौरान कार्यक्रम को अधिक संवादात्मक बनाते हुए अभिनय, कविताओं, रंगोली तथा प्रतीक के रूप में वाहन का प्रयोग करके सड़क सुरक्षा, यातायात संबंधित नियमों तथा उन नियमों का पालन न करने पर उससे होने वाले नुकसान को बेहद प्रभावशाली तरीके से छात्राओं को समझाया गया। परिवहन अधिकारी डॉ पांडेय ने छात्राओं को समझाया कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, सीट बेल्ट लगाएं, मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल न करें, शराब पीकर वाहन ना चलाएं। यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, और सुरक्षित रहें। कार्यक्रम छात्राओं के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा।
कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर उदित नारायण पाण्डेय ने सभी छात्राओं को यातायात संबधी नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई तथा क्विज में सफल बच्चों को तथा कार्यक्रम में शामिल शिक्षिकाओं को भी प्रमाणपत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम के आयोजन तथा संचालन में शिक्षिका आरती वर्मा, रितु गुप्ता तथा सुनीता का विशेष योगदान रहा। अंत में महामाया विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय प्रभारी डॉक्टर छाया जैन ने परिवहन विभाग, गौतम बुद्ध नगर को इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सहायक संभागीय के परिवहन अधिकारी प्रर्वतन ने बताया कि द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जिलाधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आगामी दिवसों में भी आम जनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button