खबरेंपंजाबराष्ट्रीयहरियाणा

पंचकूला कोर्ट में पेश किया हनीप्रीत को , छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया

 पंचकूला। डेरा सच्‍चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत को पंचकूला की जिला अदालत में पेश किया गया। उसे सीजेएम कोर्ट ने छह दिन के पु‍लिस रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट में पंचकूला पुलिस और बचाव पक्ष के बीच लंबी बहस हुई। बताया जाता है कि पुलिस अदालत से हनीप्रीत का 12 दिनों का रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने छह दिन का रिमांड दिया।दूसरी आेर, हनीप्रीत के वकील ने उस पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए जमानत की मांग की। हनीप्रीत के साथ पकड़ी गई सुखदीप कौर को भी छह दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

कोर्ट में हनीप्रीत के  रिमांड  को लेकर पंचकूला पुलिस अपना पक्ष रखा तो बचाव पक्ष उसकी जमानत के लिए अपनी दलीलें दीं। दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक कोर्ट में सुनवाई चली। पुलिस का कहना था कि हनीप्रीत पर गंभीर आराेप हैं और पंचकूला में हिंसा की साजिश के मामले में खुलासे के लिए उससे पूछताछ जरूरी है|पुलिस ने कहा, हनीप्रीत को जांच के लिए कई प्रदेशों में लेकर जाना है|

पंचकूला पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि हनीप्रीत को मोबाइल फोन और सिम रिकवर करने के लिए कई प्रदेश में जाना है। इसके साथ ही राजस्थान, हिमाचल और पंजाब से कुछ ऐसे लोगों को गिरफ्तार भी करना है जिन्‍होंने हनीप्रीत को संरक्षण दिया गया था। इस पर कोर्ट ने हनीप्रीत और सुखदीप कौर का छह दिन का रिमांड पुलिस को दे दिया।

दूसरी ओर, बचाव पक्ष की ओर से वकील एसके गर्ग नरवाना और प्रदीप आर्य ने हनीप्रीत की जमानत के लिए बहस की। उन्‍होंने कहा कि हनीप्रीत पर लगाए गए अारोप गलत हैं और इस कारण उसे जमानत दी जाए। वह मामले की जांच में पूरा सहयोग करेगी। सुखदीप कौर बठिंडा के गांव वलुअाना़ की रहने वाली हैं! सुखदीप कौर के वकील रमन सिंह सिद्धू ने बताया कि उस पर पुलिस ने बाद में केस दर्ज किया है। सुखदीप कौर के खिलाफ 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है।

हनीप्रीत को मंगलवार को दिन में करीब तीन बजे गिरफ्तार किया गया था। हनीप्रीत के साथ गिरफ्तार किए गई सुखदीप काैर को भी कोर्ट में पेशकिया गया। हनीप्रीत की पेशी के मद्देनजर अदालत परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

 

बता दें कि हनीप्रीत को पंचकूला से सटे पंजाब के शहर जीरकपुर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। वह बठिंडा की एक महिला सुखदीप कौर के साथ इनोवा कार में पटियाला की ओर जाने की तैयारी में थी। सुखदीप कौर पुरानी डेरा प्रेमी है। हनीप्रीत गिरफ्तार से पहले चार दिनों तक बठिंडा में सुखदीप कौर के घर में छिपी हुई थी।हनीप्रीत से बीती रात तड़के तीन बजे तक अाइजी ममता सिंह सहित कई वरिष्‍ठ पुलिस अफसरों ने पूछताछ की, लेकिन वह हर सवाल का नकारात्‍मक जवाब ही देती रही। उसे पंचकूला के चंडीगढ़ मंदिर थाने में रखा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button