उत्तर प्रदेशगाज़ियाबाद

कम्युनिटी सेंटर लीज पर देने के प्रकरण में भी खेला


-जीडीए से लीज पर लेकर कमान दी दूसरे के हाथ
मनस्वी वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। ये शायद किसी ने नहीं सुना होगा कि जीडीए के द्वारा जिन कम्युनिटी सेंटरों को रखरखाब के लिए लीज पर दिया गया,उनके द्वारा खुद से रखरखाब के लिए किसी अन्य के हाथों में जिम्मेदारी दे दी है। सूत्र बताते है कि जिन लोगों को कम्युनिटी सेंटर बाहरी लोगों के हवाले किए गए है,उनसे जुडा विवरण जीडीए के रिकार्ड में उल्लेख मिलना कठिन है। वैसे ही देखा जाए तो अधिकांश कम्युनिटी सेंटर लीज पर निजी हाथों में दिए जाने के बाद वह लोग मुश्किल में आ गए है जो कि समय समय पर छोटे मोटे आयोजन इन कम्युनिटी सेंटर में कर लिया करते थे। प्राधिकरण के द्वारा विकसित कालोनियों में आकर बसें लोगों के सामने ये समस्या पैदा हो गई है कि अब किस स्थान पर आयोजन रखे। वजह जिन लोगों को जीडीए के द्वारा कम्युनिटी सेंटर लीज पर दिए गए है,उनके द्वारा शुल्क इस कदर महंगा रखा गया है कि शायद इनमें आयोजन रख सकें। पूरे मामले को लेकर जीडीए अधिकारियों के द्वारा अनभिज्ञता जतायी है।

देखा जाए तो जिस वक्त जीडीए के द्वारा आवासीय कालोनियां विकसित की गई,उस दौरान अधिकांश कालोनियों में कम्युनिटी सेंटर की व्यवस्था की गई। एक लंबे समय तक इन कम्युनिटी सेंटर के रखरखाव का दायित्व जीडीए के पास रहा। हाल में जीडीए के द्वारा अधिकांश कम्युनिटी सेंटर नीलामी के माध्यम से निजी हाथों में लीज पर दे दिए गए। सूत्र बताते है कि खेल यहीं तक सीमित नहीं रहा,बल्कि जिन लोगों के द्वारा कम्युनिटी सेंटर जीडीए से आन रिकार्ड लीज पर हासिल किए गए,उनके द्वारा भी कम्युनिटी सेंटर की कमान किन्हीं अन्य लोगों के हाथों में सौंप दी है। इसके लिए गुपचुप तरीकेे से करार किया गया है।
खेल से जुडे लोगों के द्वारा अधिकांश कम्युनिटी सेंटर को अलग लुक दिया गया है। यहां बता दे कि हाल में एमएलसी दिनेश गोयल के द्वारा भी जीडीए के द्वारा कम्युनिटी सेंटर लीज पर दिए जाने के मुददे को विधानपरिषद में उठाया था। उम्मीद की जा रही थीं कि मुददा विधान परिषद में उठने पर जीडीए अपने फैसले में संसोधन करेगा,लेकिन ऐसा दूर तक नहीं हुआ।
बाक्स
अनेक फार्म हाउस और बैंकट हाल में फायर फाइटिंग के संसाधन शो पीस
यहां बता दे कि हाल में दमकल विभाग के द्वारा अधिकांश फार्म हाउस एवं बैंकट हाल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उजागर हुआ कि प्राइवेट लोगों के द्वारा संचालित अधिकांश बैंकट हाल में फायर फाइटिंग सिस्टम शो पीस पाए गए थे।
बाक्स
मुददा उठाने पर धमकी मिलने का मामला गूंजा सीएम तक
अधिकांश बारात घर एवं फार्म हाउस संचालकों के द्वारा बगैर किसी मंजूरी के भूजल दोहन किए जाने का प्रकरण शासन तक उठाने के परिणाम स्वरूप धमकी प्राप्त होने की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता जानेआलम के द्वारा एक लेटर के माध्यम से मुख्यमंत्री के सामने उठायी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button