गाज़ियाबाद

विकसित भारत संकल्प यात्रा से दिखाई दे रहीं हैं हर एक विभाग की उपलब्धियां: किसान

*’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम ग्राम मिलकचकरपुर व ग्राम खुर्रमपुर मंगौली में मुख्य अथितियों राज्य मंत्री तरुण राठी, विधायक अजीत पाल और ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी की अध्यक्षता में सम्पन्न

गाजियाबाद। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन ग्राम मिलकचकरपुर व ग्राम खुर्रमपुर मंगौली में मुख्य अथितियों माननीय राज्य मंत्री तरुण राठी, माननीय विधायक अजीत पाल और माननीय ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।
कार्यक्रम के शुरूआत में माननीय प्रधान मंत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, प्रारम्भिक चलचित्र का प्रसारण किया गया। तदोपरांत योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान ने अपने विचार साझा किये। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से हर एक विभाग की उपलब्धियां दिखाई दे रहीं है।
कृषि गतिविधियों पर सत्र ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत की गयी तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जागरूकता रखने वाले और सहयोगी किसानों हरबीर सिंह, विजयपाल, रामकिशोर, महाराज सिंह, सोहनपाल, ब्रजपाल, वीरेंद्र, अमित, देवेंद्र त्यागी सहित अन्य को सम्मानित किया गया। जिसमें से किसान विजयपाल व सोहनपाल ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को खेती करने में सहायता मिलती है। ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के स्प्रे का प्रदर्शन हरबीर सिंह व राजन त्यागी के सरसो के खेत पर किया गया। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ – ये देश हैं वीर जवानों का, स्वच्छता गीत आदि सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का अभिनंदन करते हुए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें छात्रों एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत की उपलब्धियों का जश्न- भूमि रिकॉर्ड का 100% डिजिटलीकरण, ओडीएफ+ स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति, आदि पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी।
स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग) के शिविर लगाकर जांच की गई, पीएम उज्ज्वला के अलावा कार्यक्रम में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, अग्रणी जिला प्रबन्धक, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपूर्ति एवं विपणन विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनमानस की समस्याओं सुना गया और सुझावों पर विचार किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसानों छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button