गाज़ियाबादस्वास्थ्य

टीबी मुक्त भारत अभियान में सभी का सहयोग जरूरी : सीएमओ

– संयुक्त जिला चिकित्सालय में निजी दवा विक्रेताओं के संवेदीकरण के लिए कार्यशाला आयोजित

– कार्यशाला में सीएमओ ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में सहयोग की अपील की

– दवाओं का रिकॉर्ड औषधि निरीक्षक कार्यालय को समय से उपलब्ध कराएं : डीटीओ

हापुड़, 06 दिसंबर, 2023।  निजी क्षेत्र में टीबी रोगियों का नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए सात से 14 दिसंबर तक विशेष अभियान चलेगा। अभियान के तहत राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के कर्मचारी निजी क्षेत्र के दवा विक्रेता, लैब और चिकित्सकों का टीबी के प्रति संवेदीकरण करेंगे और साथ ही टीबी रोगियों से संबंधित डेटा निक्षय पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इस संबंध में बुधवार को दस्तोई रोड स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय सभागार में निजी दवा विक्रेताओं के संवेदीकरण के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने कहा टीबी मुक्त भारत अभियान में सभी का सहयोग जरूरी है, दवा विक्रेताओं की इस अभियान में काफी महत्वपूर्ण भ‌ूमिका है। इस अवसर पर सीएमओ ने दवा विक्रेताओं से क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें भावनात्मक व सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने का भी आह्वान किया।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने दवा विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा – किसी व्यक्ति को टीबी समेत एच-1 अनुसूची में दर्ज सभी 43 दवाओं का रिकॉर्ड रखना अनिवार्य है। हर दवा विक्रेता को यह रिकॉर्ड निर्धारित प्रपत्र पर हर माह की पांच तारीख तक जिला औषधि निरीक्षक कार्यालय में उपलब्ध कराना आवश्यक है। कार्यशाला के दौरान दवा विक्रेताओं को प्रपत्र और एच-1 सारिणी भी वितरित की गईं।  उन्होंने बताया – एनटीईपी कर्मचारी सात से 14 दिसंबर तक निजी दवा विक्रेताओं, निजी लैब संचालकों और निजी चिकित्सकों के पास जाएंगे और उनसे टीबी रोगियों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर निक्षय पोर्टल पर अपलोड करेंगे। कार्यशाला में औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने सीएमओ को आश्वासन दिया कि केमिस्ट एसोसिएशन पूर्व की भांति राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में भी सहयोग करेगी।  

कार्यशाला में संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. प्रदीप मित्तल, जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी और जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, हापुड़ के अध्यक्ष दिनेश त्यागी और महामंत्री विकास गर्ग के साथ राजन अग्रवाल, सुमित मित्तल, कुलदीप सिंह, रामवीर सिंह, संजीव गर्ग, पवन गोयल, दीपक त्यागी और विनीत जिंदल समेत जनपद के तमाम निजी दवा विक्रेताओं ने भाग लिया। इसके अलावा हापुड़ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में राकेश गुप्ता, बृजभूषण अग्रवाल, सतीश शर्मा, शिवम चौहान, राशिद अली और योगेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में दवा विक्रेता सेमिनार में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button