उत्तर प्रदेशनई दिल्लीलखनऊ

विधानसभा में पेश किया गया अनुपूरक बजट

सपा विधायक विधानसभा में धरने पर बैठे

बजट पेश करने से पहले विपक्ष ने सदन में की नारेबाजी

मनस्वी वाणी, संवाददाता

लखनऊ। यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना में सदन में अनुपूरक बजट पेश किया। यह 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख का है। सीएम योगी और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सदन में मौजूद रहे। 

बुधवार को सत्र शुरू होते हुए सपा के विधायकों ने नारेबाजी कर दी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नारेबाजी न किए जाने का आग्रह किया। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि सदन में शोर नहीं मचा रहे हैं। जो सरकार बहरी हो जाए, उसे हम लोग जगाने का काम कर रहे हैं। वहीं, सदन में अखिलेश ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मंत्री एके शर्मा पर तंज कसने पर खूब हंगामा हुआ। अखिलेश ने कहा-बड़े संघर्षों के बाद ऊर्जा मंत्री बने हैं। नए मंत्री बने हैं तो झटका न दीजिए। कितने नए ट्रांसफॉर्मर लगवाए, ये बताएं। इसी बीच, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोल पड़े। उन्होंने अखिलेश को जवाब दिया- 2017 से पहले एक सप्ताह दिन में और एक सप्ताह रात में बिजली आती थी। हमने पूरे प्रदेश को बिजली दी। इसी बीच सदन में भारी हंगामा हुआ।  इससे पहले, विधानसभा सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचे सपा विधायक विधानसभा में ही चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। मंहगाई, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा–पिछली बार के मुकाबले कम बजट
28 हजार 760 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 23-24 में प्रस्तावित अनुपूरक बजट 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख रुपए का है। जो कि पिछले बजट 33,768 करोड़ रुपए की तुलना में करीब 7 हजार करोड़ रुपए कम है। इसमें राजस्व लेखे का व्यय- 19 लाख 46 हजार 39 करोड़ रुपए है।
–सत्र के दौरान अब तक

चार दिनों के सदन कार्यवाही के पहले दिन यानी मंगलवार को 53 मिनट की सदन की कार्यवाही के दौरान दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। बुधवार यानी आज दोपहर प्रदेश सरकार दोनों सदनों में चालू वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश कर रही है। केवल चार दिनों के लिए बुलाए गए शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा की शुरुआत होगी, जबकि अंतिम दिन एक दिसंबर को इसे पारित किया जाएगा। शीतकालीन सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय छठा संशोधन अध्यादेश 2023, शीरा नियंत्रण अध्यादेश, उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर अध्यादेश के साथ कुछ अन्य विधेयक पेश किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button