उत्तर प्रदेशगाज़ियाबादराजनीतिराज्यों से

लोगों की कोशिश थी कि कैलाश मानसरोवर भवन न बन पाए: योगी

गाजियाबाद. सीएम योगी ने गुरुवार को गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा- ”बहुत सारे लोगों ने प्रयास किया कि ये भवन यहां बन न पाए। लेकिन हम लोगों ने तय किया कि हम ये भवन दिल्ली से सटे जिले में ही बनाएंगे।” बता दें, योगी ने सरकार बनने के बाद इस भवन की घोषणा की थी। सीएम के दौरे के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
कैलाश मानसरोवर भवन एक प्रतीक
– योगी आदित्यनाथ ने कहा- ”बहुत सारे लोगों ने प्रयास किया कि ये भवन यहां बन न पाए। हम लोगों ने तय किया कि हम ये भवन दिल्ली से सटे जिले में ही बनाएंगे।”
– ”जिस भूमि पर ये भवन बनना था उसको बाधित करने का काम किया। इसे विवादित बताया गया। लेकिन हम लोगों ने 50 करोड़ की जमीन खरीदकर इसी जनपद में ये भवन बनाने का फैसला किया। मानसरोवर भवन बनाने का संकल्प लिया है। भवन के शि‍लान्यास में सहयोग के लिए धन्यवाद।”
– ”कैलाश मानसरोवर भवन एक प्रतीक है। इस चीज का प्रतीक कि यूपी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यूपी में रोजगार से पर्यटन को जोड़ा जाएगा। यूपी में इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं।”
हमारी नीतियां मजहब के आधार पर नहीं होंगी
– योगी ने आगे कहा- ”जब मैं यहां आया तो मुझे परिवर्तन दिखाई दिया। मैं जिस मार्ग से आया वो मार्ग साफ सुथरा दिखाई दिया। मैं चाहता हूं भारत स्वच्छ बने।”
– ”मैं जब पश्चिमी यूपी में आता हूं तो यहां के किसान दिखाई देते हैं। यहां का किसान प्रगतिशील किसान है। पश्चिमी यूपी के किसान ने अपनी मेहनत से इस धरती में सोना उगाने का काम किया है।”
– ”हम किसानों के लिए काम करेंगे, नौजवानों के लिए काम करेंगे। हमारी नीतियां मजहब के आधार पर नहीं होंगी।”
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सरकार देगी 1 लाख की मदद
– बता दें, सीएम बनने के बाद पहली बार जब योगी गोरखपुर गए तो उन्होंने कई एलान किए थे। इन्हीं में कैलाश मानसरोवर भवन भी शामिल था।
– योगी ने गोरखपुर में कहा था- ”आप सभी को खुशखबरी देना चाहूंगा कि आप में से जो लोग कैलाश मानसरोवर की यात्रा करना चाहते हैं और स्वस्थ हैं तो हम उन्हें एक लाख रुपए का अनुदान देंगे। लखनऊ, गाजियाबाद या नोएडा में से किसी एक स्थान पर मानसरोवर भवन शुरू करेंगे ताकि वहां से लोग आगे यात्रा बढ़ा सकें।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button