गाज़ियाबाद

गजप्रस्थ हो गाजियाबाद का नाम समर्थन में हस्ताक्षर कराए गए


तुराबनगर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
मनस्वी वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। संदीप त्यागी रसम के नेतृत्व में चल रहे हस्ताक्षर अभियान में पूरे जिले में बूथ स्तर पर घर घर दस्तक देते हुए हस्ताक्षर कराये जा रहे हैं।  इस क्रम में तुराबनगर निवासियों सहित बाजार में आम जनता  व बाजार में दुकानदारों से नाम परिवर्तन की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए जनजागरण किया व हस्ताक्षर अभियान की जानकारी देते हुए नाम परिवर्तन के समर्थन में हस्ताक्षर कराए गए। व्यापारी नेता रजनीश बंसल ने इस विषय को जोरदार ढंग से उठाने का वादा किया।
व्यापारी नेता राजेश वर्मा ने कहा कि सरकार शीघ्र निर्णय करे अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के नाम बदलने की प्रकिया को लेकर पंडित अशोक भारतीय ने कहा जब हमारा भारत गुलामी मे था तो जगह जगह के नाम आक्रांताओं ने बदल दिए ताकि भारत अपनी संस्कृति से कटा हुआ राष्ट्र लगे आज भारत गुलाम नहीं है तो गाजियाबाद का पुराना नाम वापस होना चाहिए इसे गजप्रस्थ रखा जाना उचित होगा इस सन्दर्भ मे संदीप त्यागी रसम के नेतृत्व में बहुत दिनों से यह अभियान चल रहा हैं जिसमें सैकड़ों प्रमुख संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।
पता नहीं अत्याचारी के नाम पर इस नाम को बनाए रखकर सरकार किसको खुश करना चाहती है  हम शहर वासियों का यह अभियान लक्ष्य पाने तक चलता रहेगा इस अवसर पर एडवोकेट संदीप त्यागी रसम ने बताया कि 1740 ईस्वी में गाजिउ्द्दीन नाम के व्यक्ति ने इस क्षेत्र के निवासी हमारे आपके पूर्वजो पर अत्याचार करते हुए इस स्थान का नाम गजप्रस्थ से गाजिउद्दीन नगर कर दिया जिसे 1857 की क्रांति के बाद पुनः ब्रिटिश सरकार ने 18वी सदी के उत्तरार्ध में बदलकर गाजियाबाद कर दिया इस प्रकार  इस नगर का केवल 283 वर्ष के इतिहास को ही देखें तो यह तीसरा नाम चल रहा है जिसे पहले वाले नाम पर वापस लौटाने पर जोर दिया ।  गाजियाबाद नाम को बदलते हुए पुराना नाम वापस करें यही जन भावनाओं व अत्याचार सहने वाले पूर्वजों को सही अर्थों में सम्मान देने का कार्य होगा। इस अवसर पर अभियान संयोजक एडवोकेट संदीप त्यागी रसम के साथ रजनीश बंसल व्यापारी नेता पंडित अशोक भारतीय राजेश वर्मा सचिन शर्मा राजकुमार वर्मा अजीत गौतम बंटी ठाकुर लोकेश बंसल कोमल मित्तल संजीव रोहेला कुंज बिहारी राजेश चौहान अयांश बंसल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button