स्वास्थ्य

पांच दिवसीय विशेष पंजीकरण अभियान में 344 लाभार्थी की गईं पंजीकृत

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना :

– अब जनपद में लाभार्थियों की संख्या बढ़कर हुई 1252

– 286 दूसरे बच्चे (बालिका) को जन्म देकर बनीं लाभार्थी 

  • हापुड़, । शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के अंतर्गत चलाए गए विशेष पंजीकरण अभियान के दौरान जिले में 344 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। यह अभियान 18 से 22 दिसंबर तक चलाया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया – अब योजना में कुल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 1252 हो गई है। इनमें 286 दूसरे बच्चे के रूप में बालिका को जन्म देकर लाभार्थी बनी हैं, जबकि 966 का पहली बार गर्भवती होने पर पंजीकरण किया गया है। 

सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी ने आह्वान किया है कि पहली बार गर्भवती होने पर योजना के अंतर्गत पंजीकरण अवश्य कराएं। यह योजना गर्भवती और धात्री माताओं की बेहतर देखभाल के लिए चलाई जा रही है। पहली बार मां बनने पर योजना के तहत दो किस्तों में पांच हजार रुपए लाभार्थी के बैंक खाते में दिए जाते हैं। पहली किस्त में तीन हजार रुपए एक प्रसव पूर्व जांच कराने के उपरांत और दूसरी किस्त में दो हजार रुपए बच्चे के जन्म के पंजीकरण और प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर दिए जाते हैं। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए “मंत्रा” और “ई कवच” पर पंजीकरण होना आवश्यक है। इस योजना का लाभ बच्चे के जन्म के 270 दिन बाद तक लिया जा सकता है।

उन्होंने बताया – योजना में द्वितीय सन्तान (लड़की) होने पर योजना का लाभ देने का प्रावधान बाद में किया गया। दूसरा बच्चा लड़की होने पर योजना के तहत छह हजार रुपए एक मुश्त दिये जाते हैं। यह लाभ प्राप्त करने क‌े लिए बालिका का प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर पंजीकरण किया जाता है। अब तक जनपद में दूसरी संतान के ‌रूप में बालिका को जन्म देने वाली 286 माताओं का योजना के तहत पंजीकरण किया गया है। उन्होंने बताया – यह राशि बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए है। उन्होंने बताया- योजना के पोर्टल http://pmmvy.wcd.gov.in/ पर लाभार्थी सीधे भी पंजीकरण कर सकते हैं। स्वयं पंजीकरण करने की स्थिति में संबंधित आशा से या फिर सीएमओ कार्यालय में संपर्क करें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button