दिल्ली

आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अधिकारीगण करें व्यापक प्रचार-प्रसार

गौतमबुद्धनगर जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर शत् प्रतिशत अंकुश लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलैक्ट्रेट के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सड़क सुरक्षा को समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारी गम्भीरता से लेते हुये आपसी सांमजस्य स्थापित कर निरन्तर स्तर पर अपनी-अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन चलाते हुए शत-प्रतिशत रूप से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उनके द्वारा जनपद में बस, टेंपो एवं टैक्सी स्टैंड के निर्माण के लिए गंभीरता के साथ कार्रवाई करते हुए स्थलों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि अवैध स्टैंड, अतिक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि उनके द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध स्टैंड, अवैध पार्किंग, ओवरस्पीड एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद में जो भी ब्लैक स्पाॅट बने हुये है, उनमें अधिकारीगण आपसी सांमजस्य स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये जनपद में ब्लैक स्पाॅट को कम करने की दिशा में अपनी-अपनी कार्यवाही करें, ताकि जनपद में ब्लैक स्पाॅट को कम करके सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम किया जा सकें। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के ब्लैक स्पाॅट स्थल का संयुक्त निरीक्षण करते हुये ब्लैक स्पाॅट को खत्म करने के लिए अपनी अपनी कार्ययोजना तैयार करें।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के समस्त विद्यालयों में विद्यालय यान सुरक्षा समिति गठन कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्कूलों में अभियान चलाकर स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच अवश्य करा ली जाए। उन्होंने प्राधिकरणों एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का आह्वान किया कि उनके द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में टूटी हुई सड़कों के मरम्मत कार्य कराए जाने की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में आरटीओ दीपक शाह ने जिला अधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में शासन के निर्देशों के क्रम में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाना है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने पुलिस, परिवहन, शिक्षा, मनोरंजन तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने को लेकर सभी अधिकारी गण आपसी समन्वय स्थापित कर अपनी-अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए अपनी तैयारी को अंतिम रूप प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएं एवं यातायात नियमों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें, ताकि आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश पर लगाया जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा भी सड़क सुरक्षा पकवाड़ा के तहत स्कूलों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विशेष अभियान चलाकर जनपद में प्रदूषण जांच करने वाले सेंटरो की जांच करें कि उनके द्वारा मानकों के अनुरूप ही जांच करते हुए प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं, यदि किसी भी प्रदूषण जांच केंद्र के द्वारा प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी करने में कोई भी लापरवाही संज्ञान में आती है तो तत्काल ऐसे प्रदूषण जांच केंद्रों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए एवं साथ ही अभियान चलाकर प्रेशर होर्न का प्रयोग करने वाले वाहनों का चालान करने एवं प्रेशर होर्न का विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं ताकि जनपद में ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके।
इस महत्वपूर्ण बैठक में ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, प्राधिकरणों तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button