स्वास्थ्य

एमएमजी में भर्ती मरीज का ऑपरेशन करवाएंगे डॉ. बीपी त्यागी 

एक महीने से नहीं हो पा रहा है अस्पताल में भर्ती मरीज का ऑपरेशन
कंधे और टांग में डलने हैं रिप्लेसमेंट, सरकार से सप्लाई नहीं

डॉ. बीपी त्यागी अपनी एनजीओ जरिए उठाएंगे मरीज के उपचार का खर्च

मनस्वी वाणी, संवाददाता

गाजियाबाद। एक महीने से अस्पताल में ऑपरेशन का इंतजार कर रहे मरीज की मदद के लिए शहर के प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. बीपी त्यागी ने हाथ बढ़ाए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद डॉ. त्यागी ने एमएमजी अस्पताल के सीएमएस से वार्ता की और मरीज के लिए जरूरी उपकरण और मेडिकल सहायता देने की पेशकश की। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन मरीज के ऑपरेशन की तैयारी में जुट गया है। 

विजयनगर की अंबेडकर नगर कॉलोनी की गली नंबर-11 में रहने वाले संजय कुमार (46) मेहनत मजदूरी करके गुजारा करता है। दो नवंबर को वह क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में काम करके वापस लौट रहा था। रात आठ बजे के करीब अंबेडकर नगर तिराहे पर घर की तरफ जा रहा था, उसी दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। किसी तरह आसपास के लोगों ने उसके घर सूचना दी तो पत्नी स्थानीय लोगों की मदद से संजय को लेकर एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची। वहां उसे भर्ती कर लिया गया। अगले दिन संजय के हाथ और पैर का एक्स-रे कराया गया तो पता चला कि दोनों अंगों में फ्रैक्चर हैं। मामला हड्डी रोग विशेषज्ञ के हाथों में पहुंच गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शेखर यादव ने मरीज की पत्नी कविता को बताया कि सरकार की ओर से हड्डी जोड़ने के लिए प्लेट, रॉड व अन्य सर्जिकल सामान की अस्पताल में आपूर्ति नहीं की जाती। ऐसे में ऑपरेशन में जो भी सामान पड़ेगा, वह मरीज या उसके परिजनों को ही लाना पड़ेगा। इसके लिए उन्होंने कविता को सामान की सूची लिखकर दे दी। उसने बाजार में सामान की कीमत पता की तो उसे सामान 18 हजार रुपए का बताया गया। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण संजय के परिजन बाहर से सामान खरीदने में अक्षम हैं। जिसके चलते एक महीने से संजय अस्पताल में भर्ती है और उसका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है। इस मामले में डॉ. बीपी त्यागी ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, तभी उन्होंने एमएमजी अस्पताल के सीएमएस से संपर्क किया। मरीज के ऑपरेशन और उपचार में जो भी खर्च आएगा वह उनकी एनजीओ वहन करेगी। ऑपरेशन के बाद भी यदि मरीज को किसी तरह की मेडिकल सहायता की जरूरत होती है तो एनजीओ की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि डॉ. बीपी त्यागी से वार्ता होने के बाद संजय के ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। जरूरी उपकरण आने पर उसका ऑपरेशन कर दिया जाएगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button