गाज़ियाबाद

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक आहूत

अभियान चलाकर अवैध वाटर प्लॉटों को बंद करने की कार्यवाही की जाए: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में पोर्टल पर एम०एस०एम०ई० श्रेणी के अर्न्तगत 08 कूप पंजीकरण आवेदनों पर विचार किया गया, जिनमें से 06 आवेदन स्वीकृत एवं 02 आवेदनों पर अस्वीकृत की कार्यवाही की गई एवं राज्य प्राधिकरण से संस्तुत अनापत्ति प्रमाण पत्र नवीनीकरण हेतु प्राप्त 26 आवेदन इस निर्देश के साथ प्राप्त हुए हैं कि फर्म को पूर्व निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्रों में दी गई शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन कर लिया गया हो।
मा० राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली में पारित आदेश के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गए कि जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में बिना अनुमति प्राप्त किये अवैध रूप से भूजल दोहन कर रहे फर्म/ संस्थाओं के विरूद्ध सर्वेक्षण कर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाए एवं गाजियाबाद में अवैध रूप से भूजल दोहन करने के कारण 51 बारातघर/फार्म- हाउस/बैंकट हॉल पर दो-दो लाख का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने कहा कि भूजल के गिरते स्तर को रोकने लिए अवैध रूप से भूजल दोहन करने वाली, समस्त शिकायतों पर नोटिस जारी कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए, साथ ही संदिग्ध वाटर प्लॉटों की जांच की जाए। वाटर वेस्ट यूनिट वालों के साथ वार्ता की जाए। बोरवोल/वाटर प्लॉट पंजीकरण ना करने वालों से वार्ता करें तत्पश्चात नोटिस भेजे जाए। यदि उसके बाद भी पंजीकरण नहीं कराया जाता हैं तो नियमानुसार जुर्माना लगाते हुए दण्डात्मक कार्य करते हुए सील करें। जहां रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग हो उसकी जांच की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर अवैध वाटर प्लॉटों को बंद करने की कार्यवाही की जाए।
बैठक में श्री अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद, श्री हरिओम, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, गाजियाबाद/नोडल अधिकारी, ग्रा०वा०पोर्टल, श्री श्रीनाथ पासवान, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजियाबाद, श्री जाफर अली, अवर अभियन्ता, भूगर्भ जल विभाग, गौतमबुद्धनगर, श्री संतोष कुमार, सहायक अभियन्ता पर्यावरण, उ०प्र०प्र०नि०बो०, गाजियाबाद, श्री शशांक गुप्ता, डिप्टी रेंजर, वन विभाग, कु० निधि सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, गाजियाबाद, श्री रामदत्त, सहायक अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण, गाजियाबाद, श्री ओम प्रकाश, सहायक अभियन्ता, नगर निगम जल कल, श्री मनोज कुमार, अवर अभियन्ता, नगर पालिका परिषद लोनी, श्री संजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय, प्रधान सहायक एवं श्री आकाश वशिष्ठ, विषय विशेषज्ञ, नामित सदस्य द्वारा प्रतिभाग लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button