उत्तर प्रदेशगाज़ियाबाद

भारी तादाद में महिलाओं में जेल में मनाया भैया दूज का पर्व

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक डासना की जिला जेल में भारी तादाद में महिलाए अपने बन्दी भाइयो से मुलाकात के लिए पहुंची। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने जेल सुरक्षाकर्मियों के अलावा पीएसी व बाहर की भी पुलिस का खासा इंतजाम किया हुआ था। 3670 महिला की उनके 1373 बन्दी भाइयों से मुलाकात कराई गई। 1165 बच्चें एवं 74 पुरूष ने जेल में बंद अपने 48 महिला बंदी बहनों से मुलाकात कर भैया दूज के पर्व को मनाया । गौरतलब है कि पूरे देश भर में भाई-बहन के स्नेह और प्यार का त्योहार भैया दूज मनाया गया है। इस दिन बहन अपने भाई की लंबी आयु और अच्छी जिंदगी के लिए प्रार्थना करती है। हिंदू धर्म में भैया दूज के पर्व का खासा महत्व है।हालांकि जेल में मुलाकात को पहुंची बहन जेल में बंद अपने भाइयों को देखकर तिलक के साथ रोने लगी। मुलाकात को आई बहनों ने बताया कि भगवान यह दिन किसी को भी ना दिखाएं और जल्द से जल्द उनके भाई व बेटे जेल से रिहा होकर आजाद हो जाएं । क्योंकि खुली हवा की आजादी कुछ और होती है और जेल में बंद भाइयों की लंबी उम्र की कामना भी की गई। बता दे कि गाजियाबाद की डासना जेल प्रदेश की हाईटेक जेलो में सुमार है और यहां पर मुस्लिम महिलाएं भी अपने भाइयों के साथ भैया दूज का पर्व मनाने के लिए लाइनों में खड़ी दिखाई दी है। और जेल के अंदर जाने का इंतजार करती देखी गई है। मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि भाई बहन का त्यौहार किसी भी मजहब से परे है। जरूरी नहीं है कि हिंदू या मुस्लिम सभी धर्मों में भाई बहनों का प्यार होता है। इसीलिए हम इस त्योहार को मनाते हैं। जेल अधीक्षक आलोक सिंह और जेलर कुलदीप भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 3670 महिलाओ ने जेल में बंद 1373 बंदी भाइयो से एवं बाहर से आये 74 भाइयो ने जेल में बंद 74 बंदी बहनो व बाहर से महिलाओं के साथ आये 1165 बच्चें और जेल बंद 18 भाई बहनों ने अत्यन्त खुशी-खुशी मुलाकात करके जेल प्रशासन की प्रशंसा की गई। बंदियों के बाहर से आने वाले परिजनों ने जेल की व्यवस्था की सराहना की है। भैयादूज का पर्व जेल कर्मचारियों की सतर्कता एवं सजगता से कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और उनकी कोशिश है कि एक भी बहन अपने भाई से बिना मिले ना जा सके। गोले औऱ तिलक के समान की भी व्यवस्था की गई थी। किसी बहन या भाई को परेशानी का सामना न करना पड़े इस लिहाज से डॉक्टर की टीम स्वास्थ्य की जांच कर रही थी वही मोबाइल टॉयलेट और पानी की व्यवस्था भी की गई थी यानी कि भैया दूज के पर्व को सकुशल संपन्न कराने और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य को किया गया। जिसकी बाहर से आई बहनों द्वारा दिल खोलकर सहाना की गई है इस अहम मौके पर जेल अधीक्षक आलोक सिंह, जेल कुलदीप भदौरिया, डिप्टी जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर संजय कुमार शाही, डिप्टी जेलर विजय कुमार गौतम, डिप्टी जेलर विजय प्रकाश चौहान, डिप्टी जेलर सुभाष चंद्र शर्मा सहित जेल प्रशासन से जुड़े आला अधिकारी एवं कर्मचारी ने व्यवस्था बनाने में पूर्ण रुप से सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button