उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्लीनई दिल्ली

स्थानीय सांसद के रोड सुधार आदि के 50 प्रस्ताव को लोक निर्माण विभाग ने दी हरी झंडी

सडकों की बदलेगी तस्वीर
मनस्वी वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 50 रोड के कायापलट का काम जल्द आरंभ हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग के द्वारा सडकों आदि के सुधार के स्थानीय सांसद एवं केंद्र सरकार में मंत्री जनरल वीके सिंह के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। माना जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा जल्द सडको  के सुधार के काम से जुडे टेंडर की प्रक्रिया पूरी करते हुए धरातल पर काम आरंभ कर दिया जाएगा।
देखा जाये तो लालकुआं से अप्सरा बॉर्डर तक जीटी रोड को पीडब्ल्यूडी ने एनएचएआई को हस्तांतरित कर दिया हैं और इसके चौड़ीकरण के लिए एनएचएआई ने करीब 650 करोड़ की डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए अपने मुख्यालय भेजी हुई है। दोनों ही विभाग इस मार्ग के गड्ढे भरने पर फंड खर्च नहीं कर रहे थे और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की शिकायत पर सांसद ने इस मार्ग को दुरुस्त करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के स्थानीय कार्यालय व मंत्री को प्रस्ताव भेजे थे।
जीटी रोड पर अर्थला और मोहननगर मेट्रो स्टेशन के नीचे जलभराव के कारण सड़क टूट जाने से यहां ट्रैफिक धीमा हो जाता है और इसकी वजह से जाम लगता है। पीडब्ल्यूडी इन दोनों मेट्रो स्टेशनों के नीचे राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे की तरह आरसीसी सड़क का निर्माण कराएगा। इसके साथ ही इस मार्ग पर जगह-जगह हो चुके गड्ढों को भरकर सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। मोहननगर से मेरठ तिराहा तक विशेष मरम्मत कराकर डिवाइडर की रंगाई पुताई भी कराई जाएगी। इसके बाद इस मार्ग पर लगने वाले जाम से भी काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। इसी के साथ ज्ञानी बॉर्डर से मोहननगर तक की सड़क की भी मरम्मत कराई जाएगी। इस मार्ग को दुरुस्त करने पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
 हापुड़ चुंगी से अनाज मंडी तक की सड़क का चौड़ीकरण तो पूर्व में करा दिया था लेकिन अनाज मंडी से डासना पुल तक की सड़क महज सात मीटर चौड़ी है। इस क्षेत्र में कई हाउसिंग सोसायटियां बन जाने और व्यावसायिक क्षेत्र विकसित हो जाने के कारण अब पुलिस लाइंस, इंद्रगढ़ी के आसपास जाम लगने लगा है।  दो किलोमीटर लंबे इस मार्ग को सात मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। नौ मीटर की डेंस की सड़क होगी और एक मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। इसके साथ ही टूटे डिवाइडर की मरम्मत कराई जाएगी।भोपुरा तिराहे से मोहननगर तक 5.40 किलोमीटर लंबे मार्ग को भी दुरुस्त किया जाएगा।
बॉक्स
– मोदीनगर-निवाड़ी मार्ग से सुहाना, नागल पुल होते हुए नेकपुर मार्ग
– एनएच-9 से शाहबेरी मार्ग
– दुहाई से शाहपुर-भोवापुर होते हुए मोरटी हिंडन पुस्ता मार्ग
– मेरठ मार्ग से शाहपुर लिंक मार्ग
– रावली मार्ग, काकड़ा रजवाहे वाली सड़क, रईसपुर से सदरपुर तक मरम्मत
– पाइप लाइन से बहादुरपुर व मकरेडा मार्ग पर मरम्मत
– एनएच-9 डासना से कनौजा, हिसाली होते हुए सलेमाबाद झाल मार्ग
– डासना-इकला-इनायतपुर मार्ग
– मटियाला से निगरावटी मार्ग
– दिल्ली-यमुनौत्री मार्ग से लोनी-रटोल मार्ग पर मरम्मत
– लोनी से चिरौड़ी मार्ग
– मेवला भट्ठी से फरूखनगर-सिरोरा मार्ग
– इलायचीपुर में प्राइमरी पाठशाला मार्ग
– असालतपुर मार्ग से करहेडा मार्ग
– महमूदपुर लोनी गेट से गांव तक मरम्मत
– खड़खड़ी गेट से चिरौड़ी-खड़खड़ी मार्ग पर मरम्मत
– मीरपुर हिंदू से पचायरा व बदरपुर मार्ग पर मरम्मत
– हापुड रोड की मरम्मत का कार्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button