गाज़ियाबाद

-पालिका अध्यक्ष ने किया 26 लाख की सड़क का लोकार्पण 

 -उपेक्षित वार्डों में चहुमुंखी विकास कराने का दोहराया संकल्प 

गढ़मुक्तेश्वर-मनस्वी वाणी संवाददाता 

छब्बीस लाख की लागत में बनाई गई सीमेंटेड और इंटर लॉकिंग टाइल्स सड़क का लोकार्पण करते हुए पालिकाध्यक्ष ने उपेक्षित गंगानगरी में चहुमुंखी विकास कराने का संकल्प दोहराया। गढ़-चौपला स्थित शंकर कालोनी में 14 लाख की लागत से बनाई गई सौ मीटर सीमेंटेड रोड और 12 लाख की लागत से बनाई गई 80 मीटर इंटर लॉकिंग सड़क का बुधवार को पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने नारियल फोड़ते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच धार्मिक रीति रिवाज से लोकार्पण किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने संकल्प दोहराया कि गढ़-ब्रजघाट गंगानगरी के चहुमुंखी विकास में कोई भी कमी बाकी नहीं रहने दी जाएगी, जबकि जनहित से जुड़े विकास कार्यों को सबसे पहली प्राथमिकता पर पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल, सफाई, पथप्रकाश और नाली खड़ंजों जैसी जरूरी सुविधाओं को सभी स्थानों पर किसी भी भेदभाव के बिना पूरी निष्पक्षता के अनुसार कराया जा रहा है। इस अवसर पर सभासद सरिता कर्दम, कुंवरपाल, रमन शर्मा, अनिल पटवारी, कृष्ण शर्मा, बादल, राहुल शर्मा, गुलशन शर्मा, गढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नरेश गिल, डॉ.हर्षवर्धन शर्मा, दिनेश शर्मा समेत काफी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button