उत्तर प्रदेशगाज़ियाबाद

उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने वाले का जोरदार स्वागत

सामाजिक लोगो ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत

गाजियाबाद। 17 दिन तक उत्तरकाशी में 41 मजदूरों के टनल में फंसे होने के बाद जहां केंद्र और उत्तराखंड सरकार द्वारा काफी अच्छे प्रयासों के चलते मजदूरों को बाहर निकलने का कार्य किया गया था। वही उनको बाहर निकलने में अहम भूमिका निभाने वाले मसूरी निवासी शख्स की वापसी पर क्षेत्र के सम्मानित लोगों और पुलिस के अधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया गया है । जानकारी के अनुसार बता दें कि मारूफ अली एडवोकेट मसूरी के द्वारा टनल में मदद करने वाले नौशाद अली मसूरी जिन्होंने उत्तरकाशी टनल में फंसे हुए मजदूरों को निकालने का कार्य किया था।  ढोल नगाड़ों फूल मालाओं व सम्मान प्रतीक शील्ड देकर स्वागत सम्मान किया गया। नौशाद अली ने उत्तरकाशी टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को सकुशल गुफा से निकलने में ओगर मशीन चलाकर 17 दिन की कड़ी मशक्कत से उन्हें बाहर निकालने में अपना योगदान दिया था।जिसके लिए मारूफ एडवोकेट व थाना प्रभारी मसूरी कोतवाली नरेश कुमार, एसएसआई जयपाल रावत ने तथा उनकी टीम ने उनका आभार प्रकट किया और नौशाद अली को शील्ड देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शाहिद सैफी, डॉ मारूफ, डॉ नासिर, गफूर भाई, अकील, डॉ जफर, डॉ राशिद, रिजवान टेलर, अकरम टाटा, मुल्लाजी रिज़वान, राशिद, सलीम उमर, आबिस अली, फरहान, जावेद टेलर, फैजान, इमरान समीर, फरहत व गांव के सैकड़ो की तादाद में लोगों ने नौशाद का शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button