गाज़ियाबाद

दुर्घटना के समय किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे: श्री राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गाजियाबाद जिले में स्थापित अति खतरनाक कारखानों से जनित सम्भावित दुर्घटनाओं से निपटने तथा उसके प्रभाव को सीमित व नियंत्रित करने के लिए बने आॅन/आॅफ साइट इमरजेन्सी प्लान के रिहर्सल किये जाने हेतु डिस्ट्रिक्ट काइसिस ग्रुप व लोकल काइसिस ग्रुप की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला प्रशासन से सभी महत्वपूर्ण विभागों/संगठनों यथा लॉ एण्ड आर्डर, रेस्क्यू अग्निशमन विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परिवहन विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। चर्चा के दौरान जिले में स्थापित अति खतरनाक कारखानों से सम्भावित दुर्घटनाओं के बारे में सहायक निदेशक कारखाना गाजियाबाद श्री कृपांशु गुप्ता एवं श्री. सुरेन्द्र बहादुर ने प्रकाश डाला। मीटिंग के दौरान आपदा नियंत्रण से निपटने हेतु बनायी गयी कोआर्डिनेशन कमेटियों को तत्पर रहने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी समन्वय समितियों के अध्यक्षों को निर्देश दिये गये कि अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजना तथा विभाग में उपलब्ध संसाधनों /विभाग के अतिरिक्त अन्य स्रोतों से प्राप्त किये जा सकने वाले संसाधनों, सम्पर्क व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर सहित तैयार कर निश्चित रूप से कार्यालय संहायक निदेशक कारखाना, उ०प्र०, कमरा नं0 406 (बी), तृतीय तल, कलेक्ट्रेट बिल्डिंग, राजनगर, गाजियाबाद को प्राप्त करायी जाये। बैठक में गाजियाबाद जिले के आफ साइट इमरजेन्सी प्लान के रिहर्सल हेतु जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा मेसर्स इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लि०, एल०पी०जी० बाटलिंग प्लान्ट, लोनी, गाजियाबाद में दिनांक 16-12-2023 को दोपहर 03.00 बजे सम्भावित रिहर्सल के आयोजन की संस्तुति की गयी।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटना के समय सम्बंधित विभागों में आपसी समन्वय बना रहें इसके लिए सभी के नम्बर अपडेट होने चाहिए। किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसके लिए समय—समय पर फैक्ट्रियों का निरीक्षण चाहिए। दुर्घटना में जानमाल का नुकसान ना हो या कम हो इसके लिए मॉक ड्रिल करवायें, जिससे दुर्घटना के समय किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यवृत बनाकर सम्बंधित विभागों के साथ जल्द ही बैठक करें।
बैठक में एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एडीसीपी यातायात श्री रामानन्द कुशवाह, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, श्री कृपांशू गुप्ता, डॉ.रविन्द्र, श्री धर्मेन्द्र सिंह चीफ सेफ्टी आॅफिसर, श्री रवि भूषण शर्मा, श्री राजू रॉय, श्री मयूर दयाल, श्री मंयक, श्री रितेश कुमार यादव, श्रीमती विमलेश, डॉ.बी.के.भारद्वाज, श्री जे.के.मलिक, श्री योगराज, श्री विकास कुमार, श्री देशराज सिंह, श्री दिग्विजय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button