गाज़ियाबाद

श्री हरनंदेश्वर महादेव मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

  • मंदिर की महंत साध्वी कैलाश गिरि ने कन्या पूजन व रूद्राभिषेक किया
  • श्रीमहंत नारायण गिरि की अध्यक्षता में श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ
  • अयोध्या के भव्य राम मंदिर से सनातन धर्म का प्रचार.प्रसार पूरे विश्व में होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि

गाजियाबाद I प्राचीन जूना अखाडा की शाखा श्री हरनंदेश्वर महादेव मंदिर हिंडन घाट का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री हरनंदेश्वर महादेव मंदिर व सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में अनेक आयोजन हुए। श्री हरनंदेश्वर महादेव मंदिर की महंत साध्वी कैलाश गिरि ने मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना की। मंदिर में कन्या पूजन भगवान का रूद्राभिषेक हुआ। रूद्राभिषेक के बाद सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वरए श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ताए दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में मुख्य अतिथि दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली संत महामंडल के संगठन मंत्री महामंडलेश्वर कंचन गिरि महाराज, महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, जूना अखाडे के महामंडलेश्वर व डासना देवी पीठ के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज, कोतवाल मंगल दास, महंत कन्हैया गिरि, प्राचीन त्रिपुर बाला सुंदरी चतुर्भुज देवी मंदिर दिल्ली गेट के महंत गिरिशानंद गिरि, महंत विजय गिरि, साघ्वी प्रेम गिरि गुरूग्राम व साध्वी यमुना गिरि दिल्ली शामिल हुए। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि श्री हरनंदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान की पूजा.अर्चना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। उन्होंने सभी को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर 22 जनवरी को रामलला के होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बधाई दी। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि रामलला का राम मंदिर में विराजमान होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। अयोध्या के भव्य मंदिर से सनातन धर्म पूरे विश्व में फैलेगा और भारत पुनः विश्व गुरू बनने की दिशा में तेजी से आगे बढेगा। मुख्य अतिथि दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि 22 जनवरी के दिन को हम सभी को दीपावली पर्व की तरह ही मनाना है और अपने घरों को दीयों से सजाना है। दिल्ली संत महामंडल के संगठन मंत्री महामंडलेश्वर कंचन गिरि महाराज ने कहा कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में रामलला भव्य राम मंदिर में विराजमान हों तो तब मंदिरों में भगवान राम की पूजा-अर्चना क घंटे-घडियाल बजाकर भगवान का स्वागत किया जाए। श्री हरनंदेश्वर महादेव मंदिर की महंत साध्वी कैलाश गिरि ने श्रीमहंत नारायण गिरि समेत सभी साधु.संतों का सम्मान किया और उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम व्यवस्थापक आचार्य मनीष पंडित व आचार्य राजेश पंडित ने सभी संतों का स्वागत किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button