गाज़ियाबाद

बिल्डर धडल्ले से कर रहे अवैध निर्माण जी डी ए का प्रवर्तन महकमा बेख़बर

 
मनस्वी वाणी संवाददाता
गाजियाबाद।जीडीए उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण पर रोक एवम धवस्तीकरण की कार्यवाही के लाख दावों के बाद भी अवैध निर्माण पर रोक नही लग पा रही है और इसका मुख्य कारण है अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों पर प्रवर्त्तन स्टाफ द्वारा सरंक्षण प्रदान करना ।
जीडीए के जोन आठ स्थित शहीद नगर कालोनी में मैट्रो स्टेशन के बराबर में बालाजी कंपाउंड में बिल्डर द्वारा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही पांच मंजिला बिल्डिंग का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है । विश्वस्त सूत्रों सूत्रों की माने तो इस क्षेत्र में सालो से जमे हुए सुपरवाइजर का अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों को ना केवल खुला  संरक्षण रहता है बल्कि अवैध निर्माण के बदले बिल्डरों द्वारा अभियंताओं को दी जाने वाली रिश्वत की धन राशि के इकट्ठा करके अभियंताओं तक पहुंचाने की भी जिम्मेदारी है इसीलिए शहीद नगर में धडल्ले से चल रहे अवैध निर्माण पर प्राधिकरण के अभियंता सीलिंग और धवस्तीकरण जैसी कोई कार्यवाही इस क्षेत्र में नही करते है ।बताते है कि  शहीद नगर स्थित बालाजी कंपाउंड में अवैध रूप से बन रही इस पांच मंजिला बिल्डिंग का निर्माण भी बिल्डर से मोटी रिश्वत लेकर पूर्व में तैनात अभियंता एवम सुपरवाइजर के संरक्षण में ही किया जा रहा है और वर्तमान में इस क्षेत्र में नवीन तैनाती पर आए अभियंता  भी इस अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने की बजाय मौन है। अवैध निर्माण कर लगभग छ महीने से बनाई जा रही इस पांच मंजिला बिल्डिंग को जीडीए द्वारा ना ही तो आज तक सील किया गया और ना ही ध्वस्तीकरण की कोई कार्यवाही की गई जबकि जीडीए के द्वारा इसी से सटे सोढ़ी कंपाउंड में अवैध रूप से बनाई गई एक पांच  मंजिला बिल्डिंग को पहले सील गया और फिर अगस्त और सितम्बर महीने में दो बार धवस्त भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button