खबरेंदिल्लीनई दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

असेंबली बाइपोल: दिल्ली की बवाना सीट AAP की झोली में, गोवा में पर्रिकर जीते

  • नई दिल्ली.आंध्र प्रदेश, गोवा और दिल्ली की चार असेंबली सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को आए। दिल्ली में बवाना सीट पर 2 साल बाद आम आदमी पार्टी को फिर से जीत मिली। आप कैंडिडेट रामचंद्र ने बीजेपी के वेदप्रकाश को 24 हजार वोट से हराया। पार्टी से निकाले गए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी। वहीं, गोवा की दोनों सीटें बीजेपी के खाते में आईं। पणजी में सीएम मनोहर पर्रिकर और वालपेई में विश्वजीत राणे को जीते। उधर, आंध्र की नंदयाल सीट पर टीडीपी के भुमा ब्रह्मानंद रेड्डी को जीत मिली। इन चारों सीटों पर 23 अगस्त को वोट डाले गए थे।
    नरेंद्र मोदी ने गोवा में जीत के लिए मनोहर पर्रिकर और नंदयाल में टीडीपी की जीत पर सीएम चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी।
    – बवाना:AAP को 24052 वोट से जीत मिली। शुरुआती दौर में पीछे चल रहे आप कैंडिडेट रामचंद्र को 59,886 वोट मिले। वहीं, बीजेपी के वेद प्रकाश 35,834 वोट के साथ दूसरे और कांग्रेस कैंडिडेट सुरेंद्र कुमार 31,919 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। वहीं, 1413 लोगों ने नोटा को चुना। आप सपोर्टर्स ने जश्न शुरू कर दिया है।
    – AAP के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने लिखा- ”बवाना में जीत की बधाई @ArvindKejriwal, मेरे प्रयासों में कमी रही, आपके घोटालों को घर-घर तक नहीं पहुंचा सका, भ्रष्टाचार से जंग जारी रहेगी।”
    – नंदयाल:टीडीपी कैंडिडेट भुमा ब्रह्मानंद रेड्डी ने 27,466 वोट से वाईएसआर कांग्रेस के कैंडिडेट शिल्पा मोहन रेड्डी को हराया। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा- ”आंध्र प्रदेश की जनता ने फिर डेवलपमेंट और गुड गवर्नेंस पर भरोसा जताया है।”
    – पणजी:मनोहर पर्रिकर ने पहले राउंड से ही बढ़त जारी रखी। कुल तीन राउंड के बाद उन्होंने 4,803 वोट से जीत दर्ज की। इसके बाद पर्रिकर ने कहा है कि वो अगले हफ्ते राज्यसभा की मेंबरशिप से इस्तीफा देंगे।
    – वालपेई:कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए विश्वजीत राणे को जीत 10,066 वोट से जीत मिल गई है। वो पहले इसी सीट पर कांग्रेस के विधायक थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button