उत्तर प्रदेशगाज़ियाबादलखनऊ

सांसद ने मुख्यमंत्री के सामने उठाया मामला


 डीएम ने अफसरों से किया जबाव तलब
लेटर के बाद मचा हड़कंप
मनस्वी वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। सांसद  और  केंद्रीय राज्यमंत्री  जनरल वीके सिंह  जिले के आला अफसरों से बेहद नाराज हैं। नाराजगी की वजह ये है कि उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास में उन्हें बुलाया नहीं जा रहा। सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपना दुख बयां किया है। जिसके बाद शासन स्तर से जांच बैठा दी गई है।  डीएम राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांग लिया है।
जनरल के कार्यालय से लिखे गए लेटर पर यदि गौर करे तो उन्हें ‘न बुलाया जाता, न शिलापटों पर नाम होता’  सांसद जनरल वीके सिंह केंद्र में सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन मंत्रालय के राज्यमंत्री भी हैं।  उन्होंने एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा। लेटर में उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाजियाबाद क्षेत्र में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। साथ ही विकास कार्यों के शिलापट पर भी उनके  नाम अंकित नहीं किया जा रहा है।
शासन ने बैठाई जांच, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण सांसद के नाराजगी जताने के बाद उप्र शासन के विशेष सचिव (अपर विधि परामर्शी) ने डीएम को लेटर लिखा है और इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है। डीएम  राकेश कुमार सिंह ने अब पूरे प्रकरण में अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांग लिया है। इसमें नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, सचिव गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण,  डूडा के परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी सहित लोनी, रजापुर और मुरादनगर बीडीओ व मुरादनगर, डासना, खोड़ा और लोनी नगर पालिका के ईओ शामिल हैं। डीएम ने  अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो शिष्टाचार में की गई अवमानना के संबंध में एक हफ्ते में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button