गाज़ियाबाद

आरडब्ल्यूए सेक्टर -5 वसुंधरा ने पार्षद के सहयोग से सेक्टर में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान

ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर -5 वसुंधरा की आरडब्ल्यूए अपनी कॉलोनी को स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। जिस उद्देश्य के लिए आरडब्ल्यूए निरंतर  क्षेत्रीय पार्षद सतेंद्र चौधरी सहयोग से आरडब्ल्यूए की  क्षेत्र में सफाई व्यवस्था , प्रदूषण से बचाव के लिए सड़क पर जल छिड़काव करवाने का कार्य कर रहा है, क्षेत्र में खंबों पर लगी खराब लाइटों को निरंतर बदलवाने का कार्य कर रहा है, मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग करवाने का कार्य कर रहा है, पार्कों की साफ-सफाई करवाना व खराब समरसेबालों को चालू करवाने कार्य, कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए टूटी बाहरी दीवारों को सही करवाकर उन पर कांच लगवाने का कार्य किया हो रहा है, जल व विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान तत्काल करवाने का कार्य कर रहा है, कूड़ा उठवाने, वृक्षों की छंटाई करवाने आदि का कार्य आरडब्ल्यूए की टीम समय-समय पर निरंतर करवाती रहती है। साथ ही रजिस्टर्ड आरडब्ल्यूए ने कॉलोनी के निवासियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन व आग से बचाव करना सिखाने के लिए अग्निशमन विभाग के शिविर लगवाने का कार्य भी किया था। आपको बता दें कि रजिस्टर्ड आरडब्ल्यूए ने कॉलोनी में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए वर्षों से कॉलोनी में पड़े लगभग 40 ट्रक मलवे को अभी तक कॉलोनी से उठवाने का कार्य करके कॉलोनी को कूड़े-कचरे से मुक्त करने के क्रम में एक बहुत बड़ा लक्ष्य हासिल करने का कार्य किया था। स्वच्छता अभियान में क्षेत्रीय पार्षद सतेंद्र चौधरी लगतार आरडब्ल्यूए की मदद कर रहें हैं। इस समन्वय के चलते कॉलोनी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button