आध्यात्मगाज़ियाबाद

राम कथा के आठवे दिन: शबरी के जूठे बेर से सामाजिक समरसता का संदेश

ब्रिज विहार सत्यनारायण मंदिर में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा की हर जगह खूब सराहना हो रही है। पंडाल में सैकड़ों की संख्या में बैठे श्रोताओं को कथा के आठवें दिन पूज्य संत श्री श्रीकांत पाण्डेय जी ने कहा कि श्रीरामचरित मानस में वर्णन आता है कि विशुद्घ प्रभु प्रेम की भक्तिनी शबरी ने प्रभु राम के आगमन की उस समय तक श्रद्धाभाव से प्रतीक्षा की जब तक प्रभु श्रीराम ने भीलनी के झूठे बेरों को पूूर्ण आनंद के साथ नहीं चखा। जबकि शबरी को ऋषि मातंग ने बता दिया था कि अभी प्रभु मानव लीला करने के लिए जन्म लेंगे, बाललीलाओं, शिक्षा दीक्षा, विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा, मां जानकी के साथ विवाह के बाद 14 वर्ष के वनवास के समय प्रभु श्री राम तुम्हारे पास पधारेंगे। प्रभु के सच्चे भक्त कुछ पल या वर्ष ही नहीं कई-कई जन्मों तक प्रभु मिलन की प्रतीक्षा करने की सच्ची लगन रखते हैं। यही भारतीय संस्कृति की सुंदरता है।

सभा के प्रचार मंत्री अशोक पाण्डेय ने बताया कि रविवार को कथा 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा जिसमें श्रीरामचरितमानस के नवाह पारायण का समापन, आरती, श्रीरामचरित मानस यज्ञ की पूर्णाहुति, महाराज श्री का शुभ आशीर्वाद सभा द्वारा पूज्य महाराज जी की भावपूर्ण विदाई तथा प्रसाद वितरण होगा। समिति ने विशेष धन्यवाद राधे कृष्णा सेवक मंडली को भी दिया जिन्होंने पूरे नौ दिन कथा का प्रसारण live youtube पर फ्री किया।

आज के यजमान श्री हार्दिक गोयल जी एवं पवन अग्रवाल लालगढ़िया रहे। उपस्थित रहे विभिन्न समाजसेवीयों में शिवजी पाण्डेय, विनय चौधरी पार्षद, वीरेंद्र सिंह, मानसी ज्वेल्लेर्स, किशन लाल वर्मा , सियाराम सिंह , मुनेश पाल सिंह, अनुज दुआ, शिवाकांत प्रसार , सुशील सिंह , विकास राजपूत, ललन सिंह, एसबी सिंह वसुंधरा, डी के सिंह , उमेध सिंह ठाकुर, श्रीमती पद्मा त्रिपाठी, आदि ने इस अवसर पर कथा का श्रवण किया और आरती में भाग लिया। । समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों को शील्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री एम पी शर्मा, वीरेंद्र सिंह, शशिकांत तिवारी, रण विजय सिंह, विभूति यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button