गाज़ियाबाद

Ghaziabad ; 08 से 16 जनवरी, 2024 तक जनपद में चलाया जायेगा ‘वृहद रोजगार मेला’

गाजियाबाद। कार्यालय मिशन निदेशक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन, लखनऊ द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना” (डी०डी०यू० जी० के०वाई०) के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में रोजगार मेलों का आयोजन उ०प्र० कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना प्रस्तावित है, जिसके द्वारा जनपद के विभिन्न अधिष्ठानों को उनकी मांग के अनुरूप आई०टी०आई० उत्तीर्ण / शिशिक्षु परीक्षा उत्तीर्ण एंव उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियों को अधिष्ठानों में स्किड/अनस्क्लिड श्रमशक्ति उपलब्ध हो सके। जिसके तहत विकास खण्ड रजापुर में दिनांक 08.01.2024 को ब्लॉक परिसर रजापुर, विकास खण्ड मुरादनगर में दिनांक-10.01.2024 को राजकीय आई०टी०आई०, मुरादनगर, विकास खण्ड भोजपुर में दिनांक-12.01.2024 को ब्लॉक परिसर भोजपुर एवं विकास खण्ड लोनी में दिनांक 16.01.2024 को ब्लॉक परिसर लोनी में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा।
उक्त रोजगार मेला उक्त दिनांक एवं स्थल पर प्रातः 10:00 बजे से सम्पन्न कराया जायेगा। रोजगार मेले में जनपद एव एन०सी०आर० के 30-35 वृहद स्तरीय प्रतिष्ठान के द्वारा अपने अधिष्ठानों में रोजगार हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है। रोजगार मेले में विभिन्न व्यवसायों में आई०टी०आई० उत्तीर्ण/उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कोर्स उत्तीर्ण एवं 8वीं से स्नातक-परास्नातक उत्तीर्ण लगभग 2500-3000 अन्यर्थियों के भाग लेने की सम्भावना है, जिन्हें अधिष्ठानों में उनकी मांग के अनुरूप रोजगार के अन्तर्गत संयोजित कराया जायेगा। उक्त मेला प्रातः 10:00 बजे सांय 5:00 बजे तक सम्पन्न होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button