उत्तर प्रदेशगाज़ियाबादनई दिल्लीस्वास्थ्य

Ghaziabad : कल होगा वैश्य समाज के परिचय सम्मेलन का आयोजन

  • इंपीरियल गार्डन में होने वाले सम्मेलन के लिए 600 से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
  • मनस्वी वाणी, संवाददाता

गाजियाबाद। वैश्य समाज गाजियाबाद की ओर से 21वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। रविवार को इंपीरियल गार्डन में आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन के लिए 600 से ज्यादा पंजीकरण हुए हैं। संस्था के अध्यक्ष गोपीचंद प्रधान ने बताया कि संस्था की ओर से पिछले 21 वर्षों से प्रतिवर्ष लगातार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 

गोविंदपुरम स्थित इंपीरियल गार्डन में आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। संस्था के अध्यक्ष गोपीचंद प्रधान ने बताया कि सम्मेलन में आने वाले सभी युवा-युवती और उनके परिजनों के लिए समुचित व्यवस्था की गई हैं। इसके साथ ही सम्मेलन की स्मारिका भी प्रकाशित करवाई गई है। स्मारिका में विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय फोटो सहित दिया गया है। उन्होंने बताया कि वैश्य समाज में युवक और युवती के विवाह के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इन परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से ही परिचय सम्मेलन का आयोजन शुरु किया गया था। सम्मेलन के माध्यम से एक ही स्थान और एक ही दिन में बहुत सारे रिश्ते एक साथ सामने आते हैं। विवाह योग्य युवक-युवती के परिजनों को अच्छे रिश्तों के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ता।

सम्मेलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिषेक गर्ग ने बताया कि समाज के लिए इस तरह के आयोजन बेहद जरूरी है। इस तरह के आयोजनों से समाज के लोगों का एक दूसरे से परिचय भी होता है। सम्मेलन में हर वर्ष सैकड़ों रिश्ते तय होते हैं। इस बार भी प्रयास है कि सम्मेलन के दौरान अधिक से अधिक रिश्ते तय हों। हमारा प्रयास रहता है कि सम्मेलन में जो भी रिश्ते तय हों उनमें दहेज रहित विवाह संपन्न हों। सम्मेलन को लेकर शनिवार को इंपीरियर गार्डन में संस्था के पदाधिाकरियों की एक बैठक भी हुई। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button