उत्तर प्रदेश

Gautam Buddha Nagar:वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण,

गौतम बुद्ध नगर

   जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी/सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्सव शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, उपनिदेशक उद्यान ग्रेटर नोएडा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी/सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति प्रमोद कुमार द्वारा जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की वर्तमान तक की प्रगति के संबंध में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व को अवगत कराया गया।
   अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की गत वर्ष किये गए वृक्षारोपण की जिओ टैगिंग को शत् प्रतिशत पूर्ण किया जाए एवं प्रत्येक विभाग द्वारा वन विभाग की भांति वृक्षारोपण पंजिका का संघारण किया जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष कराये गए वृक्षारोपण की वर्तमान स्थिति की सूचना निर्धारित प्रपत्र में एक सप्ताह के अंदर प्रत्येक दशा में संबंधित अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए ताकि सीएम डैशबोर्ड पर डाटा अपलोड किया जा सके साथ ही गत वर्ष में कराए गए वृक्षारोपण की अंर्तविभागीय सत्यापन रिपोर्ट एवं वित्तीय वर्ष वृक्षारोपण के लिए भूमि चिन्हांकन की रिपोर्ट भी ससमय उपलब्ध कराई जाए। 
   उन्होंने पर्यावरण समिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की ठोस अपशिष्ट को इकट्ठा करने के लिए डंपिंग ग्राउंड बनाए जाएं एवं सी0एन्ड0डी0 वेस्ट व लीगेसी वेस्ट को चिन्हित कर निस्तारण के लिए कार्यवाही की जाए। उन्होंने सड़कों पर धूल कम किये जाने, खड्डा मुक्त सड़क एवं ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक के नियमों का उल्लंघन एवं पराली जलाने वाले के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल लायी जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान चला कर यह सुनिश्चित कर लें कि सभी कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण सामग्री को ढक कर रखा गया है और यदि कहीं पर भी खुले में निर्माण सामग्री रखी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं टैंकर के माध्यम से छिड़काव के लिए रूट चार्ट प्लान बनाया जाए। 
  उन्होंने जिला गंगा समिति की बैठक करते हुए निर्देश दिए की माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली में एम0सी0 मेहता बनाम यूनियन ऑफ इंडिया वाद से संबंधित सूचना एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से संबंधित अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए। गंगा एवं उसकी सहायक नदी जलाशय में मिलने वाली अन्टैप्ड ड्रेन्स के अंतरिम उपचार के लिए फाईटोरेमेडियेशन की व्यवस्था समेकित योजना उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यमुना एवं हिंडन के मैदानों पर अवैध विद्युत कनेक्शन, अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि यमुना एवं हिंडन के मैदानों पर अवैध निर्माण या अतिक्रमण न हो सके। साथ ही नदियों की साफ-सफाई पर विशेष फोकस बनाए रखने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button