दिल्लीनई दिल्ली

नवीन शाहदरा श्रीराम जानकी विवाह समिति द्वारा “सामूहिक विवाह” आयोजन 

नई दिल्ली सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों में पिछले कुछ वर्षों में बड़ा ही सकारात्मक परिवर्तन देखा जा रहा है।  एक समय सामूहिक विवाह को केवल   आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की सहायता के रूप में इसका आयोजन होता था परन्तु अब समाज के सभी वर्गो में विवाह समारोह में फिजूलखर्ची न कर धार्मिक अनुष्ठान के साथ सामाजिक समरसता के अंतर्गत पारिवारिक मूल्यों को महत्व दिया जा रहा है  इसी सन्दर्भ में कल 17 दिसंबर को नवीन शाहदरा स्थित श्रीराम जानकी विवाह समिति एक बड़े सामूहिक विवाह का आयोजन में सात जोड़ियां परिणय सूत्र बंधी, इस अवसर पर दिल्ली दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बिधायक जीतेन्द्र महाजन, भाजपा नेता जय भगवान गोयल, सहित अनुपम भटनागर, अरुण बंसल, कैलाश जैन, बीना महतो, राकेश अरोड़ा, शिव कुमार अरोड़ा, रमेश गुप्ता एवं हर्ष मल्होत्रा सहित तमाम गणमान्य व्यक्तयों की उपस्थिति रही।  

 श्रीराम जानकी विवाह समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती अरोड़ा  ” जाति, भाषा, क्षेत्र, मत-संप्रदाय, ऊँच-नीच, अमीर-गरीब आदि के नाम पर बिखरे हुए समाज को एक सूत्र में पिरोने के प्रयास का नाम ही श्रीराम जानकी विवाह समिति  है। समाज में एक ओर जहाँ बड़ी मात्रा में वंचित-उपेक्षित वर्ग है, वहीं दूसरी ओर ज़िम्मेदार व संस्कारित संपन्न समाज भी है। श्रीराम जानकी विवाह समिति इन दोनों के बीच की कड़ी को जोड़ने में प्रयासरत है । 

ये सामूहिक विवाह मात्र दो परिवारों का मिलन ही नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सकारात्मक सोच व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों  के लिये एक जुट होकर खड़े रहने की मिसाल को भी दर्शाता है। ये सामूहिक विवाह दर्शाते हैं  कि सभी कार्य सरकार नहीं कर सकती और समाज के अपने कर्तव्य भी हैं और इसकी शक्ति भी असीमित है। उलेखनीय है श्रीराम जानकी विवाह समिति विगत 30 वर्षो से सामूहिक विवाह का आयोजन किया है और अब तक लगभग 200 परिवारों को राम सीता का आशीर्वाद मिला है , समिति देश भर में आर्थिक रूप से कमजोर पक्षों हेतु प्रतिवर्ष इस प्रकार के सामूहिक  विवाह समारोह का आयोजन करती है और विगत कुछ समय से समाज के सभी वर्गों की भागीदारी से  श्रीराम जानकी विवाह समिति का यह विशेष अभियान समाज के एकीकरण की दृष्टि से अत्यंत ही सफल हो रहा है 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button