इलाहाबादउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगाज़ियाबाददिल्लीनई दिल्लीमहानगरमहाराष्ट्रमुम्बई

मुरादनगर में की मुजफ्फरनगर पुलिस ने छापेमारी मचा हड़कंप, ठगी के बड़े मामले का हो सकता है खुलासा

पुलिस ठगी के मामले को लेकर कर रही है छापेमारी, आधा दर्जन हिरासत में

मनस्वी वाणी संवाददाता

मुरादनगर। थाना क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर  में मुजफ्फरनगर पुलिस ने छापेमारी कर हड़काम मचा दिया। इस दौरान पुलिस आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए ले गई है। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन ठगी के मामले को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।एक सप्ताह पूर्व चंडीगढ़ पुलिस ने भी खुर्रमपुर गांव में छापेमारी की थी। लगातार भारी पुलिस मुरादनगर क्षेत्र में छापेमारी कर अपराधियों को उठाकर ले जाती है। और मुरादनगर पुलिस देखती रह जाती है।

मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव खुर्रामपुर में शनिवार की सुबह मुजफ्फरनगर पुलिस ने पहुंचकर छापेमारी करनी शुरू कर दी। यह देख ग्रामीणों में हड़कप मच गया और पुलिस ने लगातार अपनी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक युवकों को पड़कर अपने साथ ले गई। बताया गया है कि पुलिस ने छापेमारी करने के बाद युवकों को पूछताछ के लिए एक घंटो तक रावली रोड स्थित चुंगी नंबर तीन पुलिस चौकी पर रखा था। जहां पर ग्रामीणों की भीड़ भी देखने को मिली। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर पुलिस किसी बड़े ऑनलाइन ठगी के मामले के लिए ठगो पर अपना शिकंजा कस रही है। उन्हें पकड़ने में लगी है। जिनके तार मुरादनगर से जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं एक सप्ताह पूर्व भी चंडीगढ़ पुलिस ने गांव खुर्रामपुर में छापेमारी की थी। चंडीगढ़ पुलिस भी कई लोगों को पकड़ कर ले गई थी, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि चंडीगढ़ पुलिस किस मामले में उन्हें पकड़ कर ले गई थी। इससे साफ जाहिर है कि बदमाश भारी जिलों में घटनाएं कर मुरादनगर में छिप जाते हैं ।इस संबंध में जब मुरादनगर पुलिस से पूछा जाता है तो उनका एक ही रटा रटाया शब्द होता है कि अभी इस मामले में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। बाहरी पुलिस मुरादनगर में बदमाशों की तलाश के लिए छापेमारी कर बदमाशों को पकड़ कर ले जाती है और मुरादनगर पुलिस देखती ही रह जाती है। इससे साफ जाहिर है कि मुरादनगर थाना क्षेत्र बदमाशों के लिए छिपने का  एक सुरक्षित स्थान बनता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button