उत्तर प्रदेशखबरेंराजनीतिराज्यों सेलखनऊ

योगी ने किया लखनऊ मेट्रो का इनॉगरेशन

लखनऊ. यहां मेट्रो टेन सर्विस की शुरुआत हो गई है। मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर ट्रेन को रवाना किया। आम लोगों के लिए मेट्रो की सर्विस बुधवार से शुरू हो जाएगी। इस मौके पर योग ने कहा कि यूपी में मेट्रो कार्पोरेशन का गठन किया जाएगा। जो प्रदेश में अलग-अलग जगह पर मेट्रो के लिए काम करेगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि वे इस मेट्रो सर्विस को अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित कर रहे हैं। इससे पहले, अखि‍लेश यादव ने सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर ट्वीट की और लिखा- इंजन तो पहले ही चल दिया था, डिब्बे तो पीछे आने ही थे।
– इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं ये मानता हूं कि आज का ये दिन पूरे यूपी के लिए ऐतिहासिक है। अब नवाबों का शहर लखनऊ मेट्रो के शहर के रूप में भी जाना जाएगा।”
– उन्होंने कहा, “मेट्रो का सबसे बड़ा फायदा है कि यह जहां चलती है, वहां विकास की संभावनाओं के द्वारा खुल जाते हैं। वर्ल्ड क्लास ट्रांसपोर्टेशन की शुरुआत लखनऊ में हाे गई है।”
– राजनाथ ने कहा कि चारबाग स्टेशन पर चार-चार ट्रैक बिछाए जाएंगे और 2 नए प्लेटफॉर्म भी बनाए जाएंगे। गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर 6 नए प्लेटफॉर्म बनेंगे। नई गाड़ियां यहां से भी चलेंगी। ट्रैफिक कंजेशन कम करने के लिए 7 नए फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे।
– उन्होंने कहा कि मैं इस मैं इस सेवा को अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करता हूं। इस मौके पर राज्यपाल राम नाइक, राजनाथ सिंह, और दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे।
– राज्यपाल राम नाइक ने कहा, “मैं मेट्रो के लिए बधाई देता हूं। ये काम समय से पूरा हो गया। कोई भी सरकारी प्रोजेक्ट में दो दोष दिखाई देते हैं। एक समय से पूरा न होना दूसरा लगात में पूरा न होना। ये दोनों ही बातें यहां नहीं हैं। इसका क्रेडिट भारत सरकार को है। साथ ही ई. श्रीधरन को भी इसका क्रेडिट देता हूं। मेरे लिए श्रीधन ‘मेट्रो मैन’ नहीं हैं वे ‘मेट्रो गुरु’ हैं।”
– कार्यक्रम में मौजूद मेट्रोमैन ई. श्रीधरन ने कहा, ”इस अवसर पर मैं लखनऊ की जनता से अनुरोध करना चाहूंगा कि वो इसकी देखभाल करें और अनुशासन के साथ इसका उपयोग करें। इस प्रोजेक्ट को इतनी तेजी से पूरा करने के लिए मैं हार्दिक धन्यवाद दे रहा हूं।”
अखिलेश ने कहा- इंजन तो पहले ही चल दिया था
– मेट्रो के इनॉगरेशन से पहले अखि‍लेश यादव ने सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर ट्वीट की और लिखा- इंजन तो पहले ही चल दिया था, डिब्बे तो पीछे आने ही थे। बता दें कि अखिलेश यादव ने 1 दिसंबर 2016 को मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी, मुलायम सिंह यादव ने रिबन काटा था।
– इससे पहले अखिलेश ने शनिवार (2 सितंबर) को भी सोशल मीडिया में एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में वे लखनऊ मेट्रो के ऑफिस में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर तब की है जब वे यूपी के सीएम थे।
– उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था, “समाजवादियों की बनाई बेहतरीन मेट्रो में बैठने से पहले, लखनऊ की सड़कों पर घूम रहे पांच हजार लावारिस जानवरों के पालन पोषण का इंतजाम करे सरकार।”
– उनके इस कमेंट को लोगों ने ट्रॉल भी किया। किसी ने कहा, “अगर आप ने इतना ही अच्छा काम किया होता तो आज सत्ता से बाहर न होते।”
– वहीं, किसी ने उनका सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘इन्होंने (योगी सरकार) कोई काम नहीं किया। समाजवादियों के काम पर चल रही है योगी सरकार।’
इनॉगरेशन पहले भी हुआ, लेकिन सर्विस शुरू नहीं हो पाई
– बता दें, अखिलेश यादव ने 1 दिसंबर 2016 को मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी, तब मुलायम सिंह यादव ने रिबन काटकर इनॉगरेशन किया था।
– उस वक्त आलमबाग डिपो से ट्रांसपोर्ट नगर तक 6 किलोमीटर का ट्रायल रन किया गया था।
– इसे पब्लिक के लिए शुरू करने की कई बार डेट दी गई, लेकिन यह शुरू नहीं हो पाई।
– लखनऊ मेट्रो पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था। उन्होंने मेट्रो की शुरुआत 2013 में की थी, लेकिन इस काम ने रफ्तार 2014 में पकड़ी। 3 साल के में इसके ट्रैक का काम पूरा कर लिया गया
– लखनऊ मेट्रो रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी, कुल साढ़े 8 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
– इस दूरी में कुल 8 स्टेशन हैं। इसका एवरेज हर एक किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन है।
– इसमें टांसपेार्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग स्टेशन शामिल हैं।
– लखनऊ की पहली मेट्रो ट्रेन पर चार लोको पायलट रहेंगे। इनमें से दो महिला हैं। इस मेट्रो को पूजा, प्रियंका, अमन और निखिल चलाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button