आध्यात्म

प. संजय शास्त्री जी महाराज को श्रीरामभक्तों ने भावुक होकर किया विदा

वार्ड 76 वैशाली में बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ हुई रामराज्य की स्थापना, भगवान राम का हुआ राजतिलक, श्रीरामभक्तों के जनसैलाब ने लगाई राजा रामचन्द्र की जय, पार्षद गौरव सोलंकी ने कहा रामकृपा से हुई वैशाली में रामराज्य की स्थापना, कथावाचक प. संजय शास्त्री जी महाराज को श्रीरामभक्तों ने भावुक होकर किया विदा

वार्ड 76 वैशाली के श्री रामकथा में श्री नारायण भक्ति ज्ञान सत्संग मंडल के तत्वाधान में आयोजित श्री राम कथा के नौवें दिन सोमवार को रावण वध और भगवान राम के राजतिलक, सामुहिक हवन और विशाल भंडारे के साथ विश्राम हुई। श्रीरामकथा में उमड़े जनसैलाब ने नम आंखों से कथावाचक को विदाई दी। इस दौरान पंडाल भी छोटा पड़ गया। कथावाचक प. संजय शास्त्री जी महाराज जी द्वारा प्रसंगों का संगीतमय, अद्धभुत वर्णन ने पूरी वैशाली को राममय कर दिया। श्री राम कथा श्रवण के लिए संघ के पदाधिकारी, वैशाली की विभिन्न विभिन्न RWA के पदाधिकारी, वैशाली की सभी महिला कीर्तन मंडली की सदस्य समेत वैशाली के प्रत्येक कोने से रामभक्त श्रीरामकथा का रसास्वादन करने पहुंचे।

श्रीरामकथा के आखिरी दिन कथावाचक श्री प. संजय शास्त्री जी महाराज जी ने लंका दहन के आगे श्री राम का समुद्र द्वारा मार्ग नहीं देने पर क्रोधित हो जाना, राम सेतु का निर्माण, हनुमान जी द्वारा लक्ष्मण बूटी लाना, मेघनाथ, कुम्भकर्ण सहित रावण का संहार करने के बाद लंका विभीषण को सौंपकर श्री राम का अयोध्या आगमन ओर अयोध्या वासियों द्वारा मंगल गान के साथ रामराज्य की स्थापना के प्रसंग बहुत ही सुंदर, मार्मिक, अद्धभुत, ओजस्वी एवं छंदबद्ध संगीतों के माध्यम से वर्णन सुन पंडाल में उपस्थित हजरों रामभक्त मंत्रमुग्ध हो गए।

रामभक्तों ने भव्य कथा के लिए श्री नारायण भक्ति ज्ञान सत्संग मंडल व पार्षद गौरव शिवानी सोलंकी का किया आभार:

वार्ड 76 वैशाली में श्री राम कथा के भव्य आयोजन और कथा के आखिरी दिन उमड़े रामभक्तों के जनसैलाब ने पार्षद गौरव शिवानी सोलंकी व श्री नारायण भक्ति ज्ञान सत्संग मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैशाली में भी पार्षद जी के नेतृत्व में रामराज्य की स्थापना हुई है और क्षेत्र की जनता वानर सेना के रूप में अपना सहयोग देगी। पार्षद गौरव शिवानी सोलंकी ने हवन के बाद रामभक्तों का आभार करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता की सभी आकांक्षाओं की पूर्ति होगी और जनता के सहयोग से और देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में वैशाली को सुंदर, स्वच्छ, सुरक्षित एवं सम्पन्न बनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button