उत्तराखंडदेहरादून

मसूरी में इस वर्ष विन्टरलाईन कार्निवाल को वर्ष 27 से 30 दिसम्बर 2023 तक आयोजित

देहरादून पहाड़ो की रानी मसूरी में इस वर्ष विन्टरलाईन कार्निवाल को वर्ष 27 से 30 दिसम्बर 2023 तक आयोजित जाएगा। ‘मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल’ को आकर्षक भव्य बनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। कार्यक्रम में साईकिल रैली, हार्ले डेविडसन बाइक रैली, साहसिक खेल, विन्टेज कार रैली, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, स्टार नाईट आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस वर्ष आईटीबीपी, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड का बैंड के साथ ही अलग-2 राज्यों के लोक कलाकार अपने-2 राज्यों की पारम्परिक शैली में लोक संस्कृति की प्रस्तुति देंगे। स्टार नाईट, जागर, सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नेचर वॉक, हेरिटेज वॉक, नेचर फोटोग्राफी, ट्रैकिंग , बर्डवाचिंग कार्यक्रम, जार्ज एवरेस्ट म्यूजियम विजिट, बॉली बॉल, कराटें, स्केटिंग, रॉक क्लाईमिंग के साथ ही फूड स्टॉल आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा कार्यक्रम को भव्य बनाने व्यवस्थित रूप से किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम स्थलों पर समुचित साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाएं इसके लिए सभी तैयारियां पहले की कर ली जाए। उन्होंने पुलिस को पार्किंग, यातायात प्लान, सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम से जुड़े विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल को भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटकों से अनुरोध किया कि 27 से 30 दिसम्बर 2023 तक पहाड़ो की मसूरी में आयोजित होने वाले ‘ मूसरी विन्टरलाईन कार्निवाल’’ में पंहुचकर स्थानीय कला, संस्कृति का भोजन का लुप्त उठायें।
27 दिसम्बर 2023 को कार्यक्रम की श्रृंखलाओं में प्रातः 8ः30 बजे कैमल बैक रोड पर बर्ड वॉक (जबरखेत रिर्जव), 03 बजे लैण्डोर बाजार में हरिटेज वॉक।
कार्यक्रम गांधी चौक
अपरान्ह 12 बजे सर्वे ग्राउण्ड से लाईब्रेरी चौेक तक शोभा यात्रा, अपरान्ह 2ः30 बजे लाईब्रेरी चौक पर आईटीबीपी बैंझ की प्रस्तुति, अपरान्ह 2ः45 बजे सीआरपीएफ बैण्ड की प्रस्तुति। अपरान्ह 03 बजे छोलिया डांस की प्रस्तुति (छोलिया ग्रुप पिथौरागढ द्वारा), अपरान्ह 03ः15 बजे जनजाति लोक कला समिति चकराता द्वारा जौनसारी लोक कला की प्रस्तुति, अपरान्ह 03ः30 बजे मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल महोत्सव तथा मसूरी फूड फेस्टिवल का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किया जाएगा।
रात्रि 08 बजे गढवाल टैरेस में स्टार गेजिंग कार्यक्रम तथा नगर पालिका परिषद के टाउन हाल में सांय 07 बजे से पदमश्री श्रीमती बंसती बिष्ट की प्रस्तुति तथा रात्रि 08 बजे लोक कलाकार रेशमा शाह की प्रस्तुति।

28 दिसम्बर 2023 को प्रातः 09 बजे से जबरखेत नेचर रिजर्व में नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता/नेचर वॉक/बर्ड वाचिंग। प्रातः 10 बजे विन्टेज कार रैली देहरादून से मसूरी तक। प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक जार्ज एवरेस्ट म्यूजियम विजिट। 

प्रातः 11 बजे आईटीबीपी द्वारा रॉक क्लाईमिंग, (गढवाल टैरेस के आपोजिट), रात्रि 08 बजे स्टार गेजिंग गढवाल टेरेस।
गांधी चौक में प्रातः 11 बजे रिहा बैण्ड की प्रस्तुति, अपरान्ह 12 बजे तमाशा बैण्ड की प्रस्तुति, सांय 04 बजे आईटीबीपी बैण्ड की प्रस्तुति।
लण्ढौर में प्रातः 11 बजे सर्वे ग्राउण्ड में लण्ढौर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, अपरान्ह 12 बजे सोनल वर्मागु्रप द्वारा भरत नाट्यम, अपरान्ह 01 बजे से रीता भण्डारी गु्रप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति।
शहीद स्थल पर अपरान्ह 01 बजे से अनिल घिल्डियाल ग्रुप द्वारा तीलू रौतेती नृत्य, अपरान्ह 02 बजे प्रमिला नेगी ग्रुप द्वारा झुमेलो नृत्य प्रस्तुति, अपरान्ह 03 बजे स्वजन शिक्षा समिति पर्यटन घाटी जौनपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
टाउनहॉल में सांय 07 बजे स्टॉर नाईट में फ्यूजन बैण्ड की प्रस्तुति, रात्रि 09 बजे इन्दर आर्य गु्रप द्वारा संगीतमय प्रस्तुति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button