उत्तर प्रदेशदिल्लीनई दिल्लीराष्ट्रीयलखनऊस्वास्थ्य

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया मेले का उद्घाटन

अटल स्वास्थ्य मेले का हजारों लोगों को मिला लाभ
लखनऊ में चौथी बार किया गया हेल्थ मेले का आयोजन
भाजपा युवा नेता नीरज सिंह की ओर से आयोजित किया गया अटल स्वास्थ्य मेला
मनस्वी वाणी, संवाददाता

लखनऊ। भाजपा के युवा नेता नीरज सिंह की ओर से लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड में दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। मेले के पहले दिन 42 हजार से अधिक लोगों को निःशुल्क जांच, सलाह और दवायें दी गईं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्वास्थ्य तभी अच्छा रहेगा जब शासन व्यवस्था ठीक रहेंगी। स्वास्थ्य पर सबसे अधिक कुठाराघात भ्रष्टाचार की वजह से पड़ता है। भ्रष्टाचारी बीमारी बढ़ाता है लेकिन अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है। मौजूद समय में जो भी भ्रष्टाचार करता है कानून का शिकंजा उस तक पहुंच ही जाता है। भ्रष्टाचार करने वाला चाहे जितने बड़े परिवार अथवा नाम का हो कानून सबके लिए बराबर काम कर रहा है। अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह मेरे लिए भावुक पल है। मुझे अटल जी का सानिध्य मिला है। सैद्धान्तिक मुद्दों पर अटल जी अटल थे। आज अटल जी होते तो देखते कि आज का भारत दुनिया के शिखर पर जा रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत दुनिया में तीसरी महाशक्ति बनने जा रहा है। इसके लिए सबका स्वस्थ होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा कितनी भी अच्छी हो लेकिन स्वास्थ्य अच्छा नहीं होता तो कुछ भी नहीं कर पायेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री, सांसद व हजारों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।।

–सभी विधाओं के डॉक्टर रहे
अटल स्वास्थ्य मेले में पीजीआई
, केजीएमयू, लोहिया समेत सरकारी और मेदांता, चंदन, अपोलो, एरा, अजंता समेत निजी अस्पताल व चिकित्सा संस्थानों के 48 स्टॉल और जांच केंद्रों समेत 70 स्टॉल लगे हैं। आंख, नाक, कान, गला, सांस, दिल, गुर्दा, पेट, हड्डी से लेकर कैंसर तक के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे। अटल स्वास्थ्य मेले में 42,325 लोगों ने सेवाओं का लाभ लिया। दिव्यांगजनों को 46 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 54 ट्राईसाइकिल, 13 फोल्डिंग व्हील चेयर, 102 बैसाखी, 162 हीयरिंग एड, सात रोलेटर, 22 स्मार्ट फोन समेत अन्य उपकरण वितरित किए गए। 145 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर 25 लोगों ने रक्तदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button