आध्यात्मखबरेंराष्ट्रीयसामाजिक

गाँधी जयंती पर सतपाल महाराज के अनुयायियों ने भी स्वछता अभियान में भाग लिया

ग़ाज़ियाबाद|मानव उत्थान सेवा समिति के संत महात्माओं , यूथ कार्यकर्ताओं व् मानव सेवा दल के स्वम सेवकों ने सयुक्त रूप से गाँधी जी व् शास्त्री जी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाई पास NH24,बागू खेराती नगर के मुख्य मार्गों पर सफाई कार्य किया गया|सफाई अभियान में सभी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गयी की- ना गंदगी करेंगे,ना गंदगी करने देंगे|

 

सफाई अभियान के पश्चात सुदर्शन फार्म हॉउस पर एक विशाल सत्संग समारोह का आयोजन किया गया |समारोह में समाजसेवी व् उत्तराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के शिष्य स्वामी ज्ञानशब्दानंद जी ने उपस्थित भगवत भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर ,शहर व् देश को स्वच्छ रखते है उसी प्रकार अपने मन को स्वच्छ रखना चाहिए ये ही संतों का सन्देश है|उन्होंने कहा कि सत्संग से साकारात्मक विचार उत्पन्न होते है,संतो का सानिध्य मिलता है और संतो से आत्मा का ज्ञान मिलता है|स्वामी जी ने आगे कहा कि गीता में भगवान ने कहा है कि तत्वदर्शी महापुरुष के पास जाना चाहिए उनकी सेवा करके विनयभाव से आत्मा के ज्ञान की प्रार्थना करनी चाहिए तब वे प्रसन्न होकर ज्ञान देतें है, जिससे वह अपनी आत्मा का कल्याण करता है|

इसअवसर पर महात्मा रानीबाई जी,महात्मा दीपांजलीबाई जी ने भी भजनों व् विचारों से लोगों को भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी|इसके अलावा नरेंद्र भाई व् के पी सिंह ने संस्था का परिचय दिया |संत महात्माओं का माल्यापर्ण करने वालों में मुख्य गिरीशचन्द् गौतम, प्रदीप, सुदेश, रामनरेश, मूलचंद पाल, अनिल कुमार,रामकुमार,जगदीश,कांता प्रशाद,शिवेश शर्मा,पवन कुमार,मोहित कसाना, चिंटू शर्मा,संतोष शर्मा,रामवती,संगीता पाल व् श्वेताआदि थे|मंच संचालन सुनील कुमार ने किया|

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button