उत्तर प्रदेश

परली प्रबंधन व पर्यावरण को नुकसान ना हो गन्ने की पत्ती को बेलर से किया जा रहा है एकत्रित

कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत किसान बंधु ले सकते है 50% का अनुदानबागपत

बागपत

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गांव बावली मे प्रगतिशील किसान धर्मेंद्र के खेत मे परली के प्रबंधन और पर्यावरण को नुकसान ना हो इसलिए बेलर से गन्ने की पत्ती को किस तरीके से एकत्रित किया जा रहा है के संबंध मे मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और किसान बन्धुओ का हौसला बढ़ाया

परली प्रबंधन के लिए पर्यावरण को नुकसान ना हो इसके क्रम मे धर्मेंद्र तोमर व धर्मेंद्र प्रधान ने बावली के खेत मे बेलर चलाकर दिखाया जो गन्ने की पत्ती को एकत्रित करने का कार्य कर रहा है जिससे कि पत्ती को जलाने से भूमि के मित्र किट नष्ट हो जाते है उसी के क्रम मे भूमि के मित्र कीटो को बचाए जाने के लिए और पर्यावरण को नुकसान ना हो इसलिए इस बेलर की विधि का उपयोग किया गया है जो 25 किलो का पत्ती का बंडलीकरण करती है जो प्रति घंटा एक एकड़ मे कार्य कर सकती है इन मंडलीकरण को मेरठ व सिकंदराबाद के लिए भेजा जा रहा है इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषक बंधु कृषि यंत्र कारण योजना के अंतर्गत परली गन्ने की पत्ती को एकत्रित करने के लिए कृषक नए कृषि यंत्र सुपरसीडर, बेलर ,मल्चर, रिवर्स सेबुल आदि कृषि यंत्र किसान बंधु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कृषि विभाग की योजना मे 50% अनुदान पर खरीद सकते है जिसमे उन्हे योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करना होगा उसके बाद उन्हे टोकन जनरेट होगा टोकन के बाद वह अपने किसी भी स्थान से कृषि यंत्र खरीद सकते है यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर संचालित रहती है योजना से लाभान्वित होने के लिए कृषक बंधु कृषि उपनिदेशक के कार्यालय मे संपर्क कर सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button