दिल्लीराजनीति

यूपी की जनता को भी सस्ते दामों में गैस उपलब्ध कराई जाए: बिजेंद्र यादव

यूपी की जनता को भी सस्ते दामों में गैस उपलब्ध कराई जाए: बिजेंद्र यादव
जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
मनस्वी वाणी, संवाददाता
गाजियाबाद। भाजपा द्वारा राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में झूठ और जुमलेबाज करते हुए गैस सिलेंडर 450 /500 देने का वादा किया था। उसी वादे को उत्तर प्रदेश में लागूं किया जाए और उत्तर की जनता को भी सस्ते दामों में गैस सिलेंडर दिया जाए की मांग को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया।
बिजेंद्र यादव ने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं,उन राज्यों घरेलू गैस सिलेंडर के अभी तक बढ़े हुए हैं। गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों की वजह से आम लोगों को खासकर महिलाओं को घर चलाने में काफी दिक्कतें हो रही है। मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनावों के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सस्ते दामों में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है लेकिन उत्तर प्रदेश के लोगों को महंगा गैस सिलेंडर खरीदने को मजबूर होना भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री का दोहरा चरित्र उजागर करता है। जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है जिस प्रकार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी राज्यों में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश की जनता को सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएं। इस मौके पर पूर्व मंत्री सतीश शर्मा,प्रदेश सचिव पंकज तंजानिया, उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा के महासचिव सुनील शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष ओबीसी सलीम सैफी, जिला महासचिव रामप्रकाश कश्यप, पूर्व प्रदेश महासचिव विनित त्यागी, पीसीएस सदस्य राजाराम भारती, पीसीएस सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, खोड़ा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पीसीएस सदस्य मोहम्मद हनीफ चीनी, पीसीएस सदस्य एस एन राय, लक्ष्मी वर्मा, भूपेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनीता उपाध्याय, ऊषा, जिला सचिव राजबाला, जिला सचिव जाकिर इदरीशी, जिला सचिव राजेंद्र शर्मा, रविन्द्र जिनवाल, सूर्यकांत, रिंकू माथुर, रोहतक सिंह, जग्गू प्रधान, जिला महासचिव सलीम इदरसी, ब्लॉक अध्यक्ष लोनी सद्दाम चौधरी, नवाब चेयरमैन, इजरायल,अनवर अब्बासी, कामिल अब्बासी,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सलमान मंसूरी, कृपा शंकर, दिनेश ठाकुर, पूर्व पार्षद प्रत्याशी जयकिशन, पुष्पेन्द्र राठौड़, अनीता शर्मा, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, संजय शर्मा,अनुज अग्रवाल,चांदवीर चौधरी, धीरेन्द्र ध्यानी, अभिषेक त्यागी, अनवर, दयाशंकर शर्मा,सोयब खान, फतेहसिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button