आध्यात्मगाज़ियाबाद

विद्या बाल भवन में धूमधाम से मनाई गुरु नानक देव जयंती |

|| सतगुरु नानक प्रगट्या ||

विद्या बाल भवन सीनियर सैकेंडरी स्कूल , सैक्टर -11, वसुंधरा में गुरु नानक देव जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस अवसर पर स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित  की गई | सिख धर्म में इस दिन का खास महत्त्व होता है | इस खास दिन को गुरु पर्व या प्रकाश पर्व के नाम से जाना जाता है | गुरु नानक जयंती के दिन सभी गुरुद्वारों को दीयों और लाइटों से सजाया जाता हैं | गुरु नानक देव जी को सिख धर्म का प्रथम गुरु माना जाता है और सिख धर्म की स्थापना गुरु नानक देव जी ने ही की थी | इस सभा में कक्षा चतुर्थ से दसवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | इस पर्व को मनाने के उपलक्ष में सिख पंथ के प्रसिद्ध रागियों और बुद्धिजीवियों ने कीर्तन व प्रवचनों से गुरुनानक देव जी के जीबन पर प्रकाश डाला | पाँच छात्र पंच प्यारे बनकर आए | कीर्तन में समस्त स्कूल स्टॉफ भी शामिल रहा | विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिदत्त शर्मा व् उप प्रधानाचार्य डॉ. रोहित शर्मा  ने छात्रों व अध्यापकों को गुरु पर्व  की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और गुरु नानक देव द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलने को कहा, उन्होंने लोगों को परमेश्वर और मानवता का पाठ पढ़ाया व सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया | छात्रों ने आँखें बंद करके ईश्वर में ध्यानमग्न कर एकाकार किया | अंत में सभी छात्र –छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया और समारोह का समापन किया गया |  

????????????????????????????????????

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button