उत्तर प्रदेशगाज़ियाबादनई दिल्लीमहानगर

Ghaziabad : गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा 14 को निकालेगी नगर कीर्तन

मनस्वी वाणी, संवाददाता
गाजियाबाद। आज गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रेलवे रोड बजरिया पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें जानकारी उपलब्ध कराई गई की (17 जनवरी) को दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का प्रकाश पर्व आ रहा है उसे उपलक्ष में (14 जनवरी) दिन इतवार को नगर कीर्तन निकलेगा जो पिछले कई सालों से निरंतर निकलता आ रहा है उसी भांति इस साल भी नगर कीर्तन निकाला जाएगा जिसकी शुरूआत बजरिया गुरुद्वारा से होती है वहां से चलकर घंटा कर जाया जाता है फिर दिल्ली गेट हापुर रोड पुराना बस अड्डा पुल के नीचे से निकलते हुए संतोष मेडिकल के सामने से निकलते हुए मालीवाडा चौराहा कालका गाड़ी चौराहा से आगे चलते हुए चौधरी मोड़ से पहले आशीर्वाद बैंक्विट हॉल के बराबर से निकलते हुए हरि मंदिर और उससे आगे गांधीनगर गुरुद्वारे के बाहर जाकर इस नगर कीर्तन की समाप्ति होती है।
नगर कीर्तन की शुरूआत सभी सम्मानित लोग जिनमें मुख्य रूप से समाज की सेवा करने वाली संस्थाओं के पदाधिकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारी सभी राजनीतिक दलों के मुख्य नेता और धर्मगुरु नगर कीर्तन की शुरूआत करवाते हैं। नगर कीर्तन में सर्वप्रथम नगाड़ा साहब उपरांत 21 घोड़े पर सवार गुरु साहब की फौज के लोग निहंग सिंह दो ऊंट इन सब के पीछे गुरु साहब के जीवन काल से प्रेरित झांकियां बाहर से आए हुए बैंड जौहर दिखाने वाले गतका पार्टियों और अन्य गुरुद्वारों से आए हुए गुरु जस गायन करने वाली कीर्तन मंडली सबसे पीछे ट्रॉली में हमारे हाजिर नआजर पिता गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान होंगे और उनके साथ-साथ कीर्तन करते हुए भक्तजन बाबा जी की ट्राली के आगे भगत जन झाड़ू की सेवा पानी की सेवा करते हुए चल रहे होंगे। वार्ता के दौरान मुख्य उपस्थिति लोगों में गुरुद्वारे के प्रधान इंद्रजीत सिंह टीटू गुरुद्वारे के महामंत्री एसपी सिंह ओबेरॉय सिंह सभा के चेयरमैन सरदार हरमीत सिंह विजयनगर गुरुद्वारे के प्रधान जोगिंदर सिंह राजनगर सेक्टर 10 के उपाध्यक्ष मनजीत सिंह सेठी जी शुभम पूरे गुरुद्वारे के प्रधान रविंद्र सिंह सगू वीर खालसा दल के अध्यक्ष कुलविंदर ओबेरॉय गुरुद्वारे के सचिव जगमोहन कपूर अवतार सिंह रितेश कसाना शेरा भाई आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button