गाज़ियाबादस्वास्थ्य

मुरादनगर पालिका परिषद के नवनियुक्त ईऔ शैलेंद्र कुमार ने संभाला कार्यभार

  • विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा: अधिशासी अधिकारी
  • मनस्वी वाणी संवाददाता

मुरादनगर। आखिर लंबे समय बाद मुरादनगर नगर पालिका परिषद को  नया अधिशासी अधिकारी मिला ही गया ll मुरादनगर नगर पालिका परिषद के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुरादनगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यकाल संभाल लिया है, उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है कि शहर के स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए कूड़ा निस्तारण करने की व्यवस्था कराई जाएगी , शहर के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा , अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  महत्वकांछी योजना  घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने पर अमल किया जाएगा, उन्होंने बताया कि शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था को भी सुधार सुचारू और मजबूत बनाया जाएगा l शहर में गंदगी व कूड़े के ढेर की समस्या को भी दूर किया जाएगा , बता दें की पांच महापूर्व तत्कालीन अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार का स्थानांतरण जनपद गोंडा के लिए हो गया था उनके स्थानांतरण के बाद पांच माह से किसी अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई थी। ईऔ का कार्यभार अपर नगर मजिस्ट्रेट के पास था।

 अब प्रदेश शासन बदायूं की बिल्सी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का स्थानांतरण अधिशासी अधिकारी मुरादनगर के पद पर हुआ है l बता दे की शैलेंद्र कुमार इससे पहले लोनी में भी इसी पद पर रह चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button